
दो बार के ओलंपिक पदक विजेता और भारतीय भाला फेंक स्टार नीरज चोपड़ा ने शुक्रवार को पेरिस डायमंड लीग का खिताब अपने नाम किया. नीरजने कड़े मुकाबले में जर्मन प्रतिद्वंद्वी जूलियन वेबर को हराकर दो साल में अपना पहला डायमंड लीग खिताब जीता. 27 वर्षीय नीरज का सर्वश्रेष्ठ थ्रो88.16 मीटर का रहा। उन्होंने पहले ही राउंड में यह दूरी हासिल की. लेकिन बाद के पांच थ्रो में वह 90 मीटर का आंकड़ा नहीं छू सके. नीरज कादूसरा थ्रो 85.10 मीटर का रहा और फिर उन्होंने अपने छठे और अंतिम प्रयास में 82.89 मीटर दूर भाला फेंका. उनके तीन प्रयास फाउल रहे। वेबर87.88 मीटर के अपने शुरुआती थ्रो के साथ दूसरे स्थान पर रहे. जबकि ब्राजील के लुइस मौरिसियो दा सिल्वा 86.62 मीटर के अपने तीसरे राउंडप्रयास के साथ तीसरे स्थान पर रहे.नीरज ने इसी साल मई में दोहा डायमंड लीग में 90 मीटर का आंकड़ा पहली बार छुआ था.
नीरज चोपड़ा बने एशिया के तीसरे सबसे बड़े खिलाड़ी
टोक्यो ओलंपिक चैंपियन नीरज 90 मीटर पार करने वाले दुनिया के 25वें और एशिया के तीसरे खिलाड़ी बन गए थे. पेरिस ओलंपिक चैंपियनपाकिस्तान के अरशद नदीम (92.97 मीटर) और चीनी ताइपै के चाओ सुन चेंग (91.36 मीटर) ही एशिया के दो अन्य खिलाड़ी हैं जो 90 मीटर सेअधिक का थ्रो फेंक चुके हैं. वहीं, वेबर ने भी दोहा डायमंड लीग टूर्नामेंट में पहली बार 90 मीटर का आंकड़ा पार किया था. हम आपको नीरज के 11 सर्वश्रेष्ठ थ्रो के बारे में बता रहे हैं.नीरज चोपड़ा ने आखिरकार 90 मीटर की बाधा पार करके 90.23 मीटर का थ्रो फेंका, लेकिन डायमंड लीग के दोहाचरण में जर्मनी के जूलियन वेबर के बाद दूसरे स्थान पर रहे. वेबर ने अपने आखिरी प्रयास में 91.06 मीटर का थ्रो फेंका जबकि नीरज ने तीसरे प्रयासमें ऐसा किया था. यह नीरज का अब तक का सर्वश्रेष्ठ थ्रो है.नीरज चोपड़ा ने स्वीडन में डायमंड लीग 2022 में 89.94 मीटर के जेवलिन थ्रो के साथस्वर्ण पदक जीता था. इस थ्रो के साथ उन्होंने फिनलैंड में पावो नुरमी गेम्स में सेट किए गए अपने व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ 89.30 मीटर को बेहतर किया.