कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार पर जोरदार हमला बोला है। दिल्ली मेंआयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कई मुद्दों पर सरकार को घेरा।
प्रधानमंत्री की पढ़ाई पर सवाल
भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री मोदी की शिक्षा को लेकर कहा अब साफ हो गया है कि प्रधानमंत्री पढ़े-लिखे नहीं हैं। 11 साल में देश को एक कुपढ़प्रधानमंत्री मिला है।”उन्होंने प्रधानमंत्री के पुराने बयानों को लेकर तंज भी कसा — जैसे नाली से गैस बनाना या बादलों में रडार न चलने की बात।
नक्सलवाद और NIA की कार्रवाई पर आरोप- बघेल ने छत्तीसगढ़ में आदिवासियों पर हो रहे अत्याचारों का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा “बीजापुर, सुकमा और दंतेवाड़ा जैसे इलाकों से हजारों युवा पलायन कर चुके हैं। NIA ने सैकड़ों केस बनाए हैं, जिनमें कई निर्दोष लोग फंसाए गए। उन्होंने यहभी आरोप लगाया कि फर्जी मुठभेड़ों की घटनाएं हो रही हैं और सरकार आंकड़े छिपा रही है।
मनरेगा और रोजगार की हालत- ग्रामीण रोजगार की स्थिति पर बघेल ने कहा “मनरेगा को लगभग बंद कर दिया गया है। गांवों में लोगों को काम नहींमिल रहा, इसलिए भारी संख्या में लोग पलायन कर रहे हैं।”
भूपेश बघेल ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए मोदी सरकार के 11 साल के कामकाज पर सवाल खड़े किए। उनका कहना है कि सरकार सिर्फ प्रचार कररही है, जबकि जमीनी सच्चाई कुछ और ही है।