
यूपी में यूरिया की किल्लत तो वहीं नेपाल में 10 गुनी कीमत पर बिक रही खाद यह किसानों के साथ खुली धोखाधड़ी है और प्रदेश की अर्थव्यवस्थापर सीधा हमला है. यूपी में खाद की किल्लत के बीच तस्कर नेपाल भेज कर मुनाफा कमा रहे हैं तो मुनाफे पर लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरीसुनील सिंह ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि प्रदेश में किसान आज भी अपनी फसल बचाने के लिए खाद (यूरिया) के लिए तरस रहे हैं. उन्हेंसरकारी दफ्तरों और खाद विक्रेताओं के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं, जबकि अफसर खुलेआम झूठ बोल रहे हैं कि पर्याप्त यूरिया उपलब्ध है।असलियतयह है कि प्रदेश का यूरिया धड़ल्ले से नेपाल की सीमा पार तस्करी हो रहा है और वहां 10 गुनी कीमत पर बेचा जा रहा है. यह धंधा इतनी बड़ी पैमानेपर बिना सरकार और अधिकारियों की मिलीभगत के संभव ही नहीं है
सरकार की सीधी भागीदारी
सवाल है आखिर किसकी सरपरस्ती में यह काला कारोबार चल रहा है?लोकदल अध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा कि सरकार की चुप्पी और आंख मूंद लेनाइस कांड में उनकी सीधी भागीदारी को साबित करता है. यह किसानों के साथ खुली धोखाधड़ी है और प्रदेश की अर्थव्यवस्था पर सीधा हमला है. बहराइच क्षेत्र में गुप्त मार्गों से प्रतिदिन 200 से अधिक बोरी तस्करी हो रही है, जिससे किसान असमंजस में हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तस्करीरोकने के लिए सात नेपाल-पार सीमावर्ती जिलों में विशेष निगरानी बढ़ाने, 5 किमी के भीतर न्यू रजिस्टर्ड खाद विक्रेताओं पर प्रतिबंध लगाने, औरडिजिटल ट्रैकिंग जैसे कदम उठाए हैं. साथ ही, कृषि विभाग, पुलिस, सीमा सुरक्षा बल और राज्य जांच ब्यूरो के बीच बेहतर समन्वय के निर्देश जारीकिए गए हैं। लोकदल अध्यक्ष चौधरी सुनील सिंह की यह प्रतिक्रिया कि यह किसानों के साथ धोखाधड़ी है और इस गठजोड़ में सरकार की सीधीभागीदारी हो सकती है.