
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 के अवसर पर राजधानी दिल्ली में भारत का सबसे बड़ा योग उत्सव देखने को मिला। फिट इंडिया मूवमेंट और कल्ट फिटके संयुक्त तत्वावधान में Cycling Velodrome, इंदिरा गांधी स्टेडियम में भव्य योगाथॉन – Yoga for Everyone का आयोजन किया गया।इस ऐतिहासिक आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया उपस्थित रहे। उन्होंने योग को नियमितअभ्यास से मिलने वाली मानसिक स्थिरता और शारीरिक ऊर्जा का स्रोत बताया और युवाओं से इसे अपनाने की अपील की।
इस अवसर को और भी खास बनाया फिल्म एवं खेल जगत की लोकप्रिय हस्तियों की मौजूदगी ने-
जैकी भगनानी – अभिनेता और निर्माता
रकुलप्रीत सिंह – चर्चित फिल्म अभिनेत्री
मधुरिमा तुली – अभिनेत्री एवं मॉडल
प्रियंका गोस्वामी – अंतरराष्ट्रीय स्तर की रेसवॉकर
कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 7:00 बजे हुआ, जिसमें हजारों की संख्या में दिल्लीवासियों ने भाग लिया। आयोजकों ने प्रतिभागियों से सुबह 6:30 बजेतक शामिल होने की अपील की थी, ताकि कार्यक्रम समय से आरंभ हो सके। पूरे कार्यक्रम की थीम योग फॉर एवरीवन रही, जिसमें हर उम्र, हर वर्ग केलोगों ने उत्साह से भाग लिया। इस आयोजन ने न केवल योग के महत्व को फिर से याद दिलाया, बल्कि फिटनेस और मानसिक शांति की दिशा मेंदेश को एक नई ऊर्जा दी। फिट इंडिया अभियान और योगाथॉन जैसे प्रयास यह संदेश देते हैं कि योग केवल व्यायाम नहीं, बल्कि सम्पूर्ण जीवनपद्धति है – जो भारत की देन है और आज पूरी दुनिया उसका अनुसरण कर रही है।