
भारतीय टीम के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल का समर्थन किया है. शास्त्री ने टीम प्रबंधन से अपील की हैकि अगर भारत इंग्लैंड में सीरीज गंवा देता है तो भी वे शुभमन गिल को कप्तान बनाए रखें। रोहित शर्मा के टेस्ट से संन्यास लेने के बाद गिल को यहजिम्मेदारी सौंपी गई थी. कप्तान के तौर पर पहले मैच में गिल को हार का सामना करना पड़ा था गिल ने कप्तानी के डेब्यू पर शतक लगाया था औरपांचवें भारतीय थे जिन्होंने कप्तान के तौर पर अपने पहले मैच में शतक जड़ा था. हालांकि उनके लिए कप्तानी का डेब्यू यादगार नहीं रहा क्योंकिइंग्लैंड ने पहले टेस्ट मैच में भारत को पांच विकेट से हराया. भारत की हार के बावजूद शास्त्री ने गिल की सराहना की है और टीम प्रबंधन से अपील कीहै कि वे गिल को तीन साल तक कप्तान बनाए रखें. शास्त्री ने कहा गिल बहुत परिपक्व हो गया है. जिस तरह से वह मीडिया को संभालता है.
अनुकूल परिस्थियों में ढलने की जरुरत
जिस तरह से वह प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात करता है टॉस में वह बहुत परिपक्व हो गया है उसे तीन साल तक कप्तान रहने दो. सीरीज में जो कुछ भी होता हैउससे कोई फर्क नहीं पड़ता. उसके साथ तीन साल तक रहो और मुझे लगता है कि वह टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करेगा.इसके अलावा शास्त्री ने यहभी कहा कि गिल में खेल के महान खिलाड़ियों में से एक बनने के सभी गुण मौजूद हैं और उसे समय के साथ परिस्थितियों के अनुकूल ढलने की जरूरतहै. शास्त्री ने कहा अगर गिल आगे नहीं बढ़ पाते हैं तो मैं निराश हो जाऊंगा. अगर वह अनुभव के साथ सीख सकते हैं और परिस्थितियों के अनुकूल होसकते हैं तो मुझे लगता है कि वह एक ऐसा नाम है जिसे मैं देख सकता हूं. गिल की रणनीति पर उठे थे सवाल पहले मैच में हार के बाद कई क्रिकेटविशेषज्ञों ने गिल की रणनीति पर सवाल खड़े किए थे. भारतीय टीम की नजरें अब सीरीज में वापसी करने पर टिकी होंगी भारत और इंग्लैड के बीचदूसरा टेस्ट मैच दो जुलाई से बर्मिंघम में खेला जाएगा. भारत के लिए एजबेस्टन में खेलना आसान नहीं होगा क्योंकि टीम ने इस मैदान पर कोई टेस्टमैच नहीं जीता है.