
गुजरात में कांग्रेस, आम आदमी पार्टी (आप) और पाटीदार नेताओं ने रविवार को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे की कड़ी आलोचनाकी. उन्होंने कहा कि राज ठाकरे ने सरदार वल्लभभाई पटेल और पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई के बारे में गलत और अपमानजनक टिप्पणी की है. उन्होंने ठाकरे के गुजरात प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की. दरअसल मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने शुक्रवारको ठाणे जिले में एक रैली को संबोधित किया था. इस दौरान उन्होंने कहा था कि जब गुजरात में बिहार से आए लोगों को मारा-पीटा गया. तब किसीने कुछ नहीं कहा लेकिन महाराष्ट्र में एक छोटी सी घटना राष्ट्रीय मुद्दा बन गई. उन्होंने यह भी कहा कि आजादी के बाद सरदार पटेल और मोरारजीदेसाई का रवैया मराठी लोगों के लिए ठीक नहीं था.
बता दें कि पिछले कुछ हफ्तों से, मनसे कार्यकर्ता महाराष्ट्र में रहने वाले लोगों से मराठी सीखने की मांग कर रहे हैं. मराठी में जवाब न देने पर उन्होंनेकुछ दुकानदारों पर हमला भी किया है.
आखंड भारत का किया निर्माण
राज ठाकरे के इस बयान को लेकर कांग्रेस-आप और पाटीदार नेता नाराज हैं। गुजरात कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष अमित चावड़ा ने कहा कि सरदारपटेल जैसे महान नेता के खिलाफ बयान देना सूरज के सामने धूल झोंकने जैसा है. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर आप (ठाकरे) गुजरात की धरती परराजनीति करेंगे, तो आपको जवाब जरूर मिलेगा.
वहीं, आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष इसुदान गढ़वी ने कहा कि गुजरात के लोग राज ठाकरे की टिप्पणी को कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे. उन्होंने कहाकि जब आपकी राजनीति काम नहीं कर रही है, तो आप ने केवल गुजराती लोगों का, बल्कि पूरे देश के नेता सरदार पटेल का भी अपमान कर रहे हैं. उन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और प्रदेश भाजपा अध्यश्र सीआर पाटिल से राज ठाकरे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की अपील की.
आप प्रदेश अध्यक्ष गढ़वी ने यह भी कहा कि सरदार पटेल ने 565 रियासतों को एकजुट करके अखंड भारत का निर्माण किया.
आने को लेकर रोक लगाने की मांग
उन्होंने कहा कि जब सरदार पटेल का निधन हुआ, तब उनके खाते में सिर्फ 261 रुपये थे. फिर भी महाराष्ट्र के कुछ नेता ऐसे महान व्यक्तित्व के लिएअपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करके अपने राजनीतिक एजेंडे को आगे बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं। पाटीदार नेता मनोज पनारा ने मोरबी शहर मेंपुलिस को एक अर्जी देकर राज ठाकरे पर देशद्रोह का केस चलाने और गुजरात में उनके आने पर रोक लगाने की मांग की. एक अन्य पाटीदार नेता, अल्पेश कथीरिया ने कहा कि राज ठाकरे को ऐसे राष्ट्रीय नेताओं का अपमान करने का कोई हक नहीं है. इसके अलावा, सरदार पटेल समूह के अध्यक्षलालजी पटेल और मनोज पनारा के नेतृत्व वाले पाटीदार युवा संघ ने भी राज ठाकरे के बयानों की निंदा की. पनारा ने कहा कि ठाकरे की सोच बहुतछोटी है और इसलिए उन्हें गुजरात में नहीं आने देना चाहिए. वहीं, लालजी पटेल ने आरोप लगाया कि ठाकरे हमेशा से गुजराती विरोधी रहे हैं.