
राम जन्मभूमि में विराजमान रामलला के दर्शन के लिए पहुंचे मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र राम गुलाम का दौरा केवल एक धार्मिक यात्रा भर नहींथा, बल्कि इस यात्रा ने कई नए अध्याय भी जोड़े हैं इस यात्रा से भारत-मॉरीशस के बीच सांस्कृतिक संबंधों को नया आयाम मिलेगा इसके साथ हीपर्यटन और धार्मिक यात्राओं का नया द्वार खुलने की भी उम्मीद है पीएम पत्नी वीना रामगुलाम समेत 30 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ निर्धारितसमय से एक घंटा विलंब से पहुंचे. एयरपोर्ट पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनकी अगवानी की कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, महापौर गिरीशपतित्रिपाठी समेत सभी वरिष्ठ प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों ने पीएम का अभिनंदन किया. इसके बाद सड़क मार्ग से पीएम मुख्यमंत्री योगी के साथसीधे राम मंदिर परिसर पहुंचे राम मंदिर परिसर में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच उनका अभिनंदन किया गया.
महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव समेत अन्य मौजूद रहे
उन्होंने रामलला की आरती उतारी, चरणामृत लिया और भावविभोर होकर करीब पांच मिनट तक रामलला की दिव्य छवि को निहारते रहे। दोनों हाथउठाकर जय श्रीराम का जयघोष किया तो पूरा मंदिर परिसर समवेत स्वर में जयकारों से गूंज उठा राम मंदिर के ट्रस्टी डॉ. अनिल मिश्र ने रामलला कीमूर्ति भेंट कर पीएम का अभिनंदन किया प्रधानमंत्री ने राम दरबार में भी हाजिरी लगाई श्रद्धालुओं का भी अभिवादन किया मॉरीशस के प्रधानमंत्री दोपहरकरीब दो बजे महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट से देहरादून के लिए रवाना हो गए प्रधानमंत्री के आगमन पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध रहे एयरपोर्ट से लेकर मंदिरतक चप्पे-चप्पे पर पुलिस व सुरक्षा बल तैनात थे। सीसीटीवी से पूरे मार्ग की निगरानी की जाती रही मंदिर परिसर में पुलिस बल और एटीएस की टीमोंने कमान संभाल रखी थी इस दौरान एडीजी जोन सुजीत पांडेय, आईजी प्रवीण कुमार, मंडलायुक्त राजेश कुमार , डीएम निखिल टीकाराम फुंडे, विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, रामचंद्र यादव, चंद्रभानु पासवान, अभय सिंह, जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव समेत अन्यमौजूद रहे.
मान्यता दिलाने में सहभागी बनेगी
राम मंदिर परिसर में प्रधानमंत्री डॉ. नवीन चंद्र रामगुलाम और उनके प्रतिनिधिमंडल के लिए टाटा कंपनी की ओर से मंदिर निर्माण से जुड़ी एक विशेषलघु फिल्म प्रदर्शित की गई। करीब दो मिनट की इस प्रस्तुति में मंदिर की भव्यता, शिल्पकला और निर्माण की अद्भुत झलक दिखाई गई फिल्म कीजानकारी और विवरण सीडीओ कृष्ण कुमार सिंह ने विस्तार से प्रस्तुत किया. मॉरीशस के पीएम की पत्नी भारत की संस्कृति में मगन दिखीं वह भारतीयपरिधान साड़ी में राम मंदिर पहुंची थीं आरती-पूजा के दौरान उन्होंने सिर पर पल्लू रखा। पीएम ने भी भारतीय वेशभूषा का अनुसरण करते हुए कुर्ता, पायजमा व सदरी पहन रखी थी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री को राम मंदिर का मॉडल, राम रज, प्रसाद भेंट कर सम्मानित किया। वहीं, प्रधानमंत्री की पत्नी वीना रामगुलाम को साड़ी भेंटकर विशेष सम्मान दिया. राम मंदिर के ट्रस्टी डॉ़ अनिल मिश्र ने कहा कि भारत और मॉरीशस के रिश्तोंकी नींव सांस्कृतिक और आध्यात्मिक जुड़ाव पर टिकी है इस यात्रा ने साफ संकेत दिए हैं कि भारत की आध्यात्मिक विरासत, विशेषकर रामकथा औरअयोध्या की धरोहर, आज भी विश्व समुदाय के लिए प्रेरणा का स्रोत है. मॉरीशस के प्रधानमंत्री की यात्रा भारत की सांस्कृतिक ताकत को और अधिकअंतरराष्ट्रीय मान्यता दिलाने में सहभागी बनेगी.