
Dellhi Latest News: देश में आपातकाल 25 जून 1975 को लगा था जिसके 50 वर्ष पूरे होने के मौके पर बुधवार को भाजपा देशभर मेंसंविधान हत्या दिवस का आयोजन कर रही है. दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने सेंट्रल पार्क में 1975 आपातकाल परएक प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. आपातकाल के 50 साल पूरे होने पर भाजपा संविधान हत्या दिवस मना रही है. इस मौके पर भाजपा के राष्ट्रीयअध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी कांग्रेस पर तंज कसा है. नड्डा ने कहा कि 25 जून 1975 की आधी रात को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने आंतरिकअशांति का बहाना बनाकर भारत पर आपातकाल थोपा और देश के संविधान की हत्या कर दी थी.
नीयत आज भी तानाशाही वाली
50 वर्ष बाद भी कांग्रेस उसी मानसिकता के साथ चल रही है. उसकी नीयत आज भी तानाशाही वाली है. भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस कामानना है कि देश पर शासन करने का अधिकार केवल एक परिवार को है. कांग्रेस अभी भी नरेंद्र मोदी जैसे साधारण पृष्ठभूमि वाले व्यक्ति कोप्रधानमंत्री बनाने के विचार को स्वीकार नहीं कर पा रही है.जेपी नड्डा ने कहा कि विपक्षी पार्टी ने अभी तक आपातकाल के लिए माफी नहीं मांगी है. आपातकाल जून 1975 से मार्च 1977 के बीच का 21 महीने का काल था. जिसके दौरान तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने विपक्षी नेताओं कोजेल में डाल दिया था प्रेस पर सेंसरशिप लगा दी थी और नागरिक स्वतंत्रता को निलंबित कर दिया था. आज से ठीक 50 साल पहले 25 जून 1975 की रात को देश में आपातकाल लगाया गया था.इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी ने आज देशभर में ‘संविधान हत्या दिवस’ के रूप में कार्यक्रमआयोजित किए.दिल्ली के सेंट्रल पार्क, कनॉट प्लेस में एक विशेष प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन किया मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता औरकेंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने.