
दिल्ली के ऐतिहासिक लालकिला मैदान में चल रही विश्वविख्यात लव कुश रामलीला का नौवां दिन दर्शकों के लिए बेहद यादगार रहा। इस दिनरामलीला मंच पर कई महत्वपूर्ण प्रसंगों का भव्य मंचन हुआ, जिन्हें देखकर श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गए।
लक्ष्मण और मेघनाद का भयंकर युद्ध
रामलीला के मंच पर लक्ष्मण और मेघनाद का युद्ध दर्शाया गया। यह दृश्य इतना रोमांचक और अद्भुत था कि दर्शक लगातार तालियां बजाते रहे। युद्धके दौरान मंच पर युद्ध की वास्तविकता को दर्शाने के लिए विशेष ध्वनि और प्रकाश व्यवस्था की गई थी, जिससे पूरा माहौल जीवंत प्रतीत हुआ।
कुंभकरण को जगाने का अनोखा दृश्य
लीला का सबसे खास दृश्य कुंभकरण को चिर निद्रा से जगाने का था। इस प्रसंग में आधुनिक तकनीक और डिजिटल साउंड का बेहतरीन उपयोगकिया गया। कुंभकरण को जगाने के लिए हाथियों की चिघाड़, शेरों की दहाड़, ढोल-नगाड़ों की आवाज़ और सैकड़ों मटके फोड़ने जैसे प्रयोग किएगए। इतना ही नहीं, कुंभकरण के जागने के बाद उसे 120 किलो मिठाई और सैकड़ों लीटर पानी पिलाने का दृश्य भी मंचित किया गया, जिसने पूरेवातावरण को बेहद रोचक बना दिया।
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर की उपस्थिति
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी रामलीला स्थल पर पहुंचकर प्रभु श्रीराम की लीलाओं का अवलोकन किया। उन्होंने भगवानश्रीराम से आशीर्वाद लिया और सभी रामभक्तों को दशहरे की अग्रिम शुभकामनाएं दीं। उनकी उपस्थिति से आयोजन का उत्साह और भी बढ़ गया।
कुंभकरण का दमदार अभिनय
रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने बताया कि इस बार कुंभकरण की भूमिका पूर्व मेयर और भाजपा नेता जत्थेदार अवतार सिंह ने निभाई।उनका 131 किलो का भारी-भरकम शरीर और बुलंद आवाज दर्शकों को बेहद प्रभावित कर गई। उनका अभिनय इतना दमदार था कि पूरा मैदानतालियों से गूंज उठा।
रावण, मेघनाद और कुंभकरण के विशाल पुतले
दशहरा पर्व के लिए इस बार लालकिला मैदान पर रावण, मेघनाद और कुंभकरण के पुतले बेहद आकर्षक बनाए जा रहे हैं। बताया गया है कि जबरावण के पुतले का दहन होगा तो उसकी आंखों से खून के आंसू बहेंगे, आंखें इधर-उधर घूमेंगी और हाथों में तलवारें लहराती दिखाई देंगी। इसकेअलावा रावण के गले में दस रंग-बिरंगी मालाएं भी दर्शकों को अलग-अलग रंगों में नजर आएंगी। पुतले के दहन के समय हे राम, हे राम का उद्घोषगूंजेगा।
लीला के अंत में आरती और सम्मान
रामलीला के मंचन के बाद कमेटी के पदाधिकारियों ने सभी अतिथियों का सम्मान किया। कमेटी के महासचिव सुभाष गोयल, चेयरमैन पवन गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सत्यभूषण जैन समेत कई पदाधिकारी मंच पर उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन प्रभु श्रीराम की आरती और चरण वंदना के साथहुआ, जिसमें सभी रामभक्तों ने श्रद्धा भाव से भाग लिया।