
बॉलीवुड के कई सितारे इन दिनों विंबलडन जा रहे हैं विराट कोहली, अनुष्का शर्मा और अवनीत कौर पहले ही यहां जा चुके हैं. जान्हवी कपूर 11 जुलाई को विंबलडन में सेमी फाइनल मैच देखने पहुंचीं। अभिनेत्री को उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के साथ मैच का आनंद लेते हुए देखागया. ये दोनों कार्लोस अल्काराज और टेलर फ्रिट्स का मैच देखते नजर आए. यहां पहुंच कर उन्होंने एक चैनल को बताया है कि वह यहां पहली बारआई हैं.जान्हवी कपूर ने स्टार स्पोर्ट्स से बताया ‘मैं यहां पहली बार आई हूं। यह बहुत अच्छी जगह है. जहां तक मैं जानती हूं यह पूरी दुनिया में सबसेपुराना टेनिस टूर्नामेंट है. मैं यहां आकर रोमांचित हूं.
सोशल मीडिया पर शुरु की यूजर्स ने तस्वीर
मैंने इसके बारे में बहुत सुना है मैंने न सिर्फ यहां के खिलाड़ियों के बारे में सुना है बल्कि स्ट्रॉबेरी और क्रीम के बारे में सुना है. मैं इन्हें खाना चाहूंगी. यहांपहुंचकर जान्हवी ने कई पोज दिए.कई सोशल मीडिया यूजर्स ने जान्हवी और उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड को देखते ही उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयरकरनी शुरू कर दीं. इस दौरान जान्हवी ने फ्रॉक जैसी ड्रेस पहनी हुई थी जिस पर कढ़ाई थी वहीं शिखर ने नीले रंग का सूट पहना हुआ था यह पहलीबार नहीं है जब शिखर और जान्हवी एक साथ नजर आए हैं. इससे पहले भी वह कई बार एक साथ देखे गए हैं. हालांकि यूजर्स एक बार फिर उनकेरिश्ते को लेकर अटकलें लगाने लगे हैं हालांकि ना तो जान्हवी ने और ना ही शिखर ने अपने रिश्ते की बात कबूली है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्सपर एक यूजर ने उनकी तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है ‘विंबलडन में जान्हवी और शिखर’ जान्हवी कपूर इन दिनों कई फिल्मों में काम कर रही हैं वहराम चरण के साथ फिल्म ‘पेद्दी’ की शूटिंग कर रही हैं. यह फिल्म 27 मार्च 2026 को रिलीज होने वाली है.
12 सितंबर को होगी फिल्म रिलीज
मैं यहां पहली बार आई हूं यह बहुत खूबसूरत जगह है मैंने विंबलडन के बारे में बहुत सुना है यहां के खिलाड़ियों और यहां मिलने वाली मशहूर स्ट्रॉबेरीऔर क्रीम के बारे में भी। मैं उन्हें जरूर ट्राय करना चाहूंगी.जान्हवी कपूर बॉलीवुड की फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ की शूटिंग कर रही हैं. उनके साथ वरुण धवन हैं यह फिल्म 12 सितंबर 2025 को रिलीज होगी. जान्हवी कपूर का फिल्मी करियर भी इन दिनों तेजी से आगे बढ़ रहा है. वहसाउथ सुपरस्टार राम चरण के साथ फिल्म ‘पेद्दी’ में नजर आएंगी जो 27 मार्च 2026 को रिलीज़ होगी. इसके अलावा जान्हवी बॉलीवुड फिल्म ‘सनीसंस्कारी की तुलसी कुमारी’ में वरुण धवन के साथ काम कर रही हैं. जिसकी रिलीज़ डेट 12 सितंबर 2025 तय की गई है.जान्हवी कपूर का विंबलडनविज़िट न सिर्फ उनके ग्लैमर और पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहा, बल्कि उनके स्टाइल और फिल्मों को लेकर भी फैंस में उत्साह बढ़ा गया है. विंबलडन जैसे प्रतिष्ठित मंच पर उनकी मौजूदगी ने उन्हें एक ग्लोबल स्टार अपील भी दिलाई है.