
जयराम रमेश ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा- नमस्कार साथियों. आप का स्वागत है. अभी विपक्ष पार्टियों की ओर से कांग्रेस अध्यक्षमल्लिकार्जुन खरगे जी एक महत्वपूर्ण घोषणा करने वाले हैं. मैं खरगे साहब से गुजारिश करूंगा कि वो आपको संबोधित करें. मल्लिकार्जुन खरगे नेकहा कि इस मंच पर बैठे हुए सभी पार्टी के नेतागण और यहाँ पर पधारे हुए हमारे मीडिया के दोस्तों और सभी पार्टी के और भी नेतागण… हम सभीपार्टियों ने मिलकर एक कॉमन कैंडिडेट को इस वाइस प्रेजिडेंट इलेक्शन में खड़े करने का निर्णय लिया है और वो निर्णय युनेनिमसली हमने किया है. मुझे खुशी होती है कि सभी अपोजिशन पार्टी एक होकर, एक नाम पर अगर मिलकर लड़ने के लिए तैयार हैं, तो ये बहुत बड़ी अचीवमेंट डेमोक्रेसी कीऔर लोकतंत्र की है, क्योंकि जब कभी भी लोकतंत्र और संविधान खतरे में होता है, तो अपोजिशन के लोग एक होकर अन्याय के खिलाफ लड़ते हैं.
भोजन के लिए करता हूं आमंत्रित
तो इसलिए हमने ये तय कर दिया है कि इस इलेक्शन में एक अच्छे उम्मीदवार को, एक अच्छे कानूनदा आदमी को और एक अच्छे स्वभाव के जोउम्मीदवार हैं, उसको हम खड़ा करने जा रहे हैं. उसके लिए मैं आपके सामने चार लाइनें पढ़ूंगा… इस व्यक्ति का व्यक्तित्व भी मालूम होगा और उनकेकार्य का आपको परिचय भी होगा. जयराम रमेश ने कहा- नमस्कार साथियों। अभी-अभी खरगे जी ने जो घोषणा की है, सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीशबी. सुदर्शन रेड्डी जी विपक्ष की ओर से एक ज्वांईट उम्मीदवार हैं इस उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए। इन्होंने अभी-अभी कहा है कि उपराष्ट्रपति चुनाव एकविचारधारा की टक्कर है, क्योंकि सुदर्शन रेड्डी जी हमारे स्वाधीनता संग्राम और हमारे संविधान के मूल्यों को प्रतिबिंबित करते हैं, मूल्यों के लिए उन्होंनेअपने सारे जीवन लड़ाई लड़ी है, वो उम्मीदवार बने हैं और सारी विपक्षी पार्टियों ने सर्वसम्मति से इनका नाम चुना है. मैं खरगे जी का शुक्रगुजार हूं किउन्होंने सारी विपक्ष की पार्टियों की ओर से देश को एक विकल्प के रूप में बी. सुदर्शन रेड्डी गारु का नाम उपराष्ट्रपति के लिए घोषणा की है. मैं अभीआपको भोजन के लिए आमंत्रित करता हूँ.