
उत्तर-पूर्वी दिल्ली के बाबरपुर क्षेत्र में आज जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा संगठन सृजन अभियान के अंतर्गत एक प्रेरणादायक प्रशिक्षण शिविर काआयोजन किया गया। इस महत्वपूर्ण आयोजन में दिल्ली प्रदेश कांग्रेस प्रभारी काज़ी निज़ामुद्दीन जी, राष्ट्रीय सह सचिव मनोज यादव जी सहित कईवरिष्ठ नेताओं की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम में लोकसभा पर्यवेक्षक रोमेश सब्बरवाल जी, जिला पर्यवेक्षक पी.के. मिश्रा जी, दिल्ली कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष अनिल भारद्वाज जी, पूर्व मंत्री नरेंद्र नाथ जी तथा जिलाध्यक्ष राजकुमार जैन जी सहित अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे और कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया।
शिविर के दौरान कार्यकर्ताओं को संगठन की विचारधारा, जमीनी कार्य, जनसंपर्क कौशल तथा समसामयिक राजनीतिक रणनीतियों पर विस्तृतमार्गदर्शन दिया गया। वक्ताओं ने कार्यकर्ताओं को प्रेरित किया कि वे जनता से सीधा संवाद स्थापित कर कांग्रेस की नीतियों एवं मूल्यों को आम जनतक पहुँचाएँ।
प्रशिक्षण शिविर में यह संदेश प्रमुखता से दिया गया कि संगठन की शक्ति उसके जमीनी कार्यकर्ताओं में निहित होती है। इसलिए हर कार्यकर्ता कोजिम्मेदारी के साथ अपने क्षेत्र में सक्रिय रहकर जनता की समस्याओं को उठाना चाहिए।
इस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओं ने संगठन को मजबूत करने, सामाजिक न्याय की लड़ाई को आगे बढ़ाने और जनसेवा को प्राथमिकता देने कासंकल्प लिया,यह प्रशिक्षण शिविर न केवल संगठनात्मक दृष्टि से महत्वपूर्ण रहा, बल्कि कार्यकर्ताओं के उत्साह और प्रतिबद्धता को नई दिशा देनेवाला सिद्ध हुआ।