
इस्राइल-ईरान में संघर्ष विराम के बाद भी भारतीय नागरिकों को वापस देश लाने का सिलसिला जारी है. बुधवार की रात 272 भारतीय और तीननेपाली नागरिकों को सुरक्षित राजधानी दिल्ली लाया गया. ऑपरेशन सिंधु के तहत अब तक कुल 3,426 नागरिकों वापस लाया जा चुका है. ईरान मेंस्थित भारतीय दूतावास ने संघर्ष विराम को देखते हुए निकसी डेस्क को बंद करने की घोषणा की है.पश्चिम एशिया से भारतीय नागरिकों का एक औरखेप बुधवार की रात को राजधानी दिल्ली पहुंचा. संघर्ष प्रभावित ईरान के मशहद में फंसे 272 भारतीय और तीन नेपाली नागरिकों को सुरक्षित वापसलाया गया.
भारतीय नागरिकों को लाया गया वापस
बता दें कि ऑपरेशन सिंधु के तहत अब तक कुल 3,426 भारतीय नागरिकों को वापस लाया जा चुका है. ऑपरेशन सिंधु ईरान और इस्राइल की बीचबढ़ते संघर्ष को देखते हुए भारत सरकार ने शुरू किया था. दोनों देशों के बीच भले ही संघर्ष विराम की घोषणा हो गई है लेकिन स्थिति अब भी सामान्यनहीं हुई है. तनावपूर्ण ईरान से लौटे लोगों ने भारतीय सरकार, खासकर प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि उन्हें किसी कठिनाई कासामना नहीं करना पड़ा ईरानी और भारतीय दोनों सरकारों ने हमारे साथ बहुत अच्छा व्यवहार किया. ईरान स्थित भारतीय दूतावास ने बुधवार को बतायाकि दोनों देशों के बीच संघर्ष विराम को देखते हुए भारतीय नागिरकों को भारत लाने की प्रक्रिया धीरे-धीरे समाप्त हो जाएगी.
सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
दूतावास ने सोशल मीडिया एक्स पर इससे संबंधित पोस्ट किया. उन्होंने कहा कि दूतवास ने संपर्क डेस्क बंद कर दिया है. जो निकासी के लिए नएनामों को पंजीकृत करने के लिए खोला गया था साथ ही भारत सरकार उभरती स्थिति पर निरंतर नजर रख रही है और ईरान में भारतीय नागरिकों कीसुरक्षा के लिए फिर से खतरा होने की स्थिति में अपनी रणनीति का पुनर्मूल्यांकन करेगी. इस्राइल और ईरान ने मंगलावर को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्डट्रंप की ओर से प्रस्तावित संघर्ष विराम को स्वीकार कर लिया. इससे पश्चिम एशिया में 12 दिनों से चल रहे युद्ध पर विराम लग गया.