संसद के मानसून सत्र की तारीखें घोषित हो गईं हैं केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने बताया कि 21 जुलाई से 12 अगस्त तक संसद कामानसून सत्र आयोजित किया जाएगा. विपक्ष की ओर से ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम आतंकी हमले को लेकर लगातार की जा रही संसद के विशेषसत्र की मांग के बीच सरकार ने यह एलान किया है.संसद के मानसून सत्र में बीमा संशोधन विधेयक पेश किया जा सकता है. विधेयक में बीमा क्षेत्र मेंएफडीआई की सीमा बढ़ाकर 100 प्रतिशत करने की तैयारी है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, विधेयक का मसौदा तैयार है और इसे जल्द ही मंजूरी केलिए कैबिनेट के सामने पेश किया जाएगा. कैबिनेट की मंजूरी के बाद वित्त मंत्रालय के तहत वित्तीय सेवा विभाग विधेयक को संसद में पेश करने कीप्रक्रिया शुरू करेगा.
संसद का बजट सत्र दो हिस्सों में आयोजित
इससे पहले संसद का बजट सत्र दो हिस्सों में आयोजित किया गया था. पहला सत्र 31 जनवरी को शुरू हुआ और 13 फरवरी तक चला. संसद केबजट सत्र का दूसरा भाग 10 मार्च को शुरू हुआ और चार अप्रैल को समाप्त हुआ था.बजट सत्र में राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने बताया थाकि सदन की अब तक की सबसे लंबी बैठक गुरुवार तीन अप्रैल को हुई थी. यह तीन अप्रैल को सुबह 11 बजे शुरू हुई और चार अप्रैल को सुबह4:02 बजे तक चली. ऊपरी सदन में रिकॉर्ड 49 निजी सदस्यों के विधेयक भी पेश किए गए. कुल मिलाकर सदन ने कुल 159 घंटे काम किया, जिसमें आधी रात के बाद 4 घंटे से अधिक समय शामिल है। इस सत्र की उत्पादकता 119 प्रतिशत रही.लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बताया थाकि संसद के निचले सदन में 26 बैठकें हो चुकी हैं. उन्होंने कहा था कि कुल उत्पादकता लगभग 118 प्रतिशत रही. उन्होंने बताया कि बजट सत्र केदौरान 10 सरकारी विधेयक पेश किए गए. वक्फ संशोधन विधेयक और मुस्लिम वक्फ (निरसन) विधेयक सहित 16 विधेयक पारित किए गए.