
बेहतर और सुरक्षित यातायात के लिए पहल
दिल्ली सरकार के समाज कल्याण, एससी/एसटी कल्याण, सहकारिता एवं चुनाव मंत्री और उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के प्रभारी रविन्द्र इन्द्राज सिंह ने क्षेत्रमें यातायात की स्थिति को सुधारने और प्रदूषण घटाने के उद्देश्य से बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश साहिब सिंह को पत्र लिखकरबवाना से लेकर औचंदी बॉर्डर तक की सड़कों के चौड़ीकरण, सीमांकन और फ्लाईओवर निर्माण के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का आग्रह किया है।
जीटी करनाल रोड का चौड़ीकरण और सीमांकन होगा
सिंह ने अपने पत्र में कहा कि जीटी करनाल रोड उत्तर-पश्चिमी दिल्ली का एक प्रमुख मार्ग है, जो औद्योगिक क्षेत्रों और आवासीय इलाकों को जोड़ताहै। इस सड़क से रोज़ाना सैकड़ों भारी वाहन गुजरते हैं, जिससे अक्सर ट्रैफिक जाम और दुर्घटनाओं की स्थिति बन जाती है। उन्होंने कहा कि यह सड़ककई स्थानों पर संकरी और असमान है, जिसके कारण लोगों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। मंत्री ने सुझाव दिया कि इससड़क का सीमांकन, चौड़ीकरण और डिवाइडर निर्माण कार्य जल्द से जल्द शुरू किया जाए ताकि लोगों को राहत मिल सके।
डीएसआईआईडीसी कट से राजीव गाँधी स्टेडियम तक बनेगा नया फ्लाईओवर
अपने पत्र में समाज कल्याण मंत्री ने ग्रामीण गौशाला के पास डीएसआईआईडीसी कट से राजीव गाँधी स्टेडियम तक फ्लाईओवर बनाने की भीसिफारिश की है। उन्होंने बताया कि इस मार्ग पर ट्रैफिक जाम एक गंभीर समस्या बन गया है। लोगों को घंटों तक जाम में फँसना पड़ता है, जिससेप्रदूषण और सड़क हादसों का खतरा बढ़ता जा रहा है। फ्लाईओवर बनने से न केवल यातायात सुचारू होगा बल्कि आसपास के क्षेत्रों में प्रदूषण औरयात्रा समय दोनों में कमी आएगी।
मंगोलपुरी चौक से कंझावला तक बने फ्लाईओवर की मांग
रविन्द्र इन्द्राज सिंह ने अपने पत्र में मंगोलपुरी चौक (आउटर रिंग रोड) से लेकर कंझावला तक फ्लाईओवर निर्माण की आवश्यकता पर भी जोर दिया।उन्होंने कहा कि इस मार्ग पर रोज़ाना भारी ट्रैफिक जाम लगता है, जिससे लोगों को दफ्तर और काम पर जाने में काफी परेशानी होती है। उन्होंनेपीडब्ल्यूडी मंत्री से इस दिशा में त्वरित कार्यवाही करने की अपील की ताकि इस क्षेत्र के लोगों को जाम और प्रदूषण से राहत मिल सके।
लोगों की मांगों को प्राथमिकता दे रही है दिल्ली सरकार
समाज कल्याण मंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार लगातार नागरिकों की समस्याओं को सुन रही है और उन्हें हल करने के लिए प्रतिबद्ध है। जनसुनवाई मेंबार-बार लोगों द्वारा उठाई जा रही यातायात संबंधी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए यह पहल की गई है। उन्होंने विश्वास जताया कि पीडब्ल्यूडीविभाग जल्द ही आवश्यक कदम उठाएगा ताकि उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के लोगों को बेहतर और सुरक्षित परिवहन व्यवस्था मिल सके।
जाम मुक्त, प्रदूषण रहित और सुगम यातायात
रविन्द्र इन्द्राज सिंह ने कहा कि इन सभी प्रस्तावित निर्माण कार्यों का उद्देश्य क्षेत्र को जाम-मुक्त, प्रदूषण रहित और तकनीकी रूप से उन्नत यातायातप्रणाली प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार जनता के सहयोग से उत्तर-पश्चिमी दिल्ली को विकास का आदर्श मॉडल बनाने के लिए निरंतरप्रयासरत है।