
सावन माह के पहले दिन मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार प्रातः काल रुद्राभिषेक व हवन किया. रुद्राभिषेक का अनुष्ठानपूर्ण कर उन्होंने भगवान भोले शंकर से चराचर जगत के कल्याण और सभी नागरिकों के सुख-समृद्धि की प्रार्थना की. शुक्रवार प्रातः गोरखनाथ मंदिर केअपने आवास के प्रथम तल स्थित शक्तिपीठ में सीएम योगी ने भगवान भोलेनाथ को विल्व पत्र, दुर्वा, मदार पत्र, कमल पुष्प समेत अनेकानेक पूजनसामग्री अर्पित करने के बाद जल, दूध और ऋतुफल के रस से रुद्राभिषेक किया. मठ के विद्वत आचार्यगण एवं पुरोहितगण ने शुक्ल यजुर्वेद संहिता केरुद्राष्टाध्यायी के महामंत्रों द्वारा रुद्राभिषेक संपन्न कराया. रुद्राभिषेक के बाद गोरक्षपीठाधीश्वर ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हवन किया. विधि विधान सेपूर्ण हुए रुद्राभिषेक अनुष्ठान के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों के आरोग्यमय, सुखमय, समृद्धमय व शांतिमय जीवन कीमंगलकामना की.
मंदिर परिसर में किए जनता दर्शन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लगातार दूसरे दिन शुक्रवार को गोरखनाथ मंदिर परिसर में ‘जनता दर्शन’ किया. इस दौरान उन्होंने करीब 200 लोगों की समस्याएं सुनीं और कहा कि परेशान मत हों आपकी समस्याओं का समाधान सुनिश्चित किया जाएगा. सरकार हर जरूरतमंद के साथ खड़ी है मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को संबंधित मामलों के निस्तारण के निर्देश दिए. जनता दर्शन में एक महिला इलाज के लिए मुख्यमंत्री से गुहारलगाई तो मुख्यमंत्री ने कहा कि इलाज का इस्टीमेट मंगा लीजिए. सरकार भरपूर मदद करेगी। मुख्यमंत्री शुक्रवार सुबह जनता दर्शन में गोरखनाथ मंदिर परिसर में कुर्सियों पर बैठाए गए लोगों तक पहुंचे और एक-एक करके सबकी समस्याएं सुनीं. उन्होंने करीब 200 लोगों से मुलाकात की इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि जनता की हर पीड़ा का निवारण सुनिश्चित किया जाए. इसमें किसी भी तरह की शिथिलता नहींहोनी चाहिए. एक महिला द्वारा इलाज के लिए मदद की गुहार पर मुख्यमंत्री ने तत्काल कहा, “इलाज का इस्टीमेट मंगवाएं, सरकार पूरी सहायताकरेगी.
जनसेवा के प्रतिबद्धता को है दर्शाता
यह बयान उनकी संवेदनशीलता और जनसेवा के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है. मुख्यमंत्री आमजन से मिलने खुद कुर्सियों तक पहुंचे और प्रत्येकव्यक्ति की बात को गंभीरता से सुना, जिससे जनता में उत्साह और भरोसे का माहौल देखने को मिला।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने वक्तव्य मेंकहा कि सरकार हर जरूरतमंद और पीड़ित के साथ खड़ी है. हर नागरिक की समस्या सरकार की प्राथमिकता है और उसका समाधान सुनिश्चित कियाजाएगा. रुद्राभिषेक के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर परिसर में आयोजित ‘जनता दर्शन’ कार्यक्रम में हिस्सा लिया. लगातार दूसरेदिन हो रहे इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने करीब 200 लोगों से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं.मुख्यमंत्री ने शुक्रवार प्रातःमंदिर परिसर स्थित अपने आवास के शक्तिपीठ में भगवान शिव का बेलपत्र, दुर्वा, मदार पत्र, कमल पुष्प और विभिन्न ऋतुफलों के रस से पूजन करतेहुए रुद्राभिषेक किया. शुक्ल यजुर्वेद संहिता के मंत्रोच्चार के बीच मंदिर के आचार्यों और पुरोहितों ने अनुष्ठान सम्पन्न कराया.