
सावन माह शुरू होने के साथ ही पुलिस ने कांवड़ियों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. कांवड़ मार्ग पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है. दो हजार सेअधिक सीसीटीवी व ड्रोन कैमरों से कांवड़ मार्ग पर निगरानी रखी जाएगी. बृहस्पतिवार रात 12 बजे से रूट डायवर्जन भी लागू हो गया है अंबाला औरदेहरादून रोड फिलहाल वन-वे है एक तरफ से कांवड़िये निकलेंगे. दूसरी तरफ से हल्के वाहनों को चलने की छूट रहेगी. 17 जुलाई से वाहन पूरी तरहप्रतिबंधित होंगे. शुक्रवार से सावन शुरू हो जाएगा। इसके साथ ही राजधानी का माहौल शिवमय हो जाएगा. सावन के अवसर पर राजधानी के प्रमुखशिव मंदिर गौरी शंकर मंदिर, मादीपुर स्थित शिव मंदिर, यमुना बजार स्थित नीली छतरी वाला मंदिर, आसफ अली स्थित श्रीराम हनुमान वाटिका स्थितशिव मंदिर, कनाट प्लेस स्थित शिव मंदिर, कालकाजी शिव मंदिर, पूर्वी दिल्ली के त्रिलोकपुरी शिव मंदिर आदि शिव मंदिर में विशेष तैयारियां की गईहैं.
जलाभिषेक की व्यवस्था की जा रही है सुनिश्चित
मंदिरों को सजाया गया है और जलाभिषेक की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है. इस दौरान दिल्ली समेत उत्तर भारत के हजारों शिवभक्त हरिद्वार, गंगोत्री और गोमुख से गंगाजल लेकर लौटेंगे. शिव भक्त इस जल को अपने-अपने इलाकों के शिवालयों में 23 जुलाई को शिवरात्रि को जलाभिषेककरेंगे. सावन का पवित्र महीना आज से शुरू हो गया है. ऐसे में राजधानी दिल्ली के बाजार भगवान शिव की भक्ति में सराबोर हो गए हैं. कांवड़ियों केबीच एआई प्रिंटेड महादेव की टी-शर्ट की मांग ज्यादा है इसकी खास बात यह है कि इन कपड़ों में भगवान शिव को आधुनिक अंदाज में दिखाया गयाहै. साथ ही इन कपड़ों का रंग भी लोगों को खासा आकर्षित कर रहा है. इन टी-शर्ट की मांग 40 फीसदी तक बढ़ी हुई है. कांवड़िए महादेव को प्रसन्नकरने के लिए हरा, नारंगी, पीला, सफेद, नीला व अन्य रंगों के कपड़ों की खरीदारी कर रहे हैं. सदर बाजार, करोल बाग, चांदनी चौक, लक्ष्मी नगरसमेत अन्य बाजारों व फुटपाथों पर भी एआई भगवान शिव प्रिंटेड टी-शर्ट्स की भरमार देखने को मिल रही है। करीब 100 से 150 अलग-अलगडिजाइन वाले टी-शर्ट बाजारों में बिक रहे हैं.
ऐआई प्रिंट में मिल रही है देखने को
इसके अलावा, बाजारों में इस बार कांवड़ पोशाक की कैपरी साधारण न होकर एआई प्रिंट में देखने को मिल रही है. इन पर भी कंकाल की खोपड़ी काएआई प्रिंट छपा हुआ है. कांवड़ यात्रा के लिए डायवर्जन प्लान शुक्रवार रात 10 बजे से 25 जुलाई तक लागू होगा. विभिन्न दिशाओं से नोएडा कीसीमा में प्रवेश कर गाजियाबाद, मुरादाबाद, बुलंदशहर, हापुड़ आदि की तरफ जाने वाले भारी, मध्यम और हल्के वाहनों के मार्ग में बदलाव किया गयाहै. चिल्ला रेड लाइट से ओखला पक्षी विहार जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों पर पूर्ण रूप से पाबंदी रहेगी. दिल्ली के बदरपुर बॉर्डर और ओखलाबैराज के रास्ते नोएडा व गाजियाबाद होकर जाने वाले भारी, मध्यम व हल्के वाहन चालकों को नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे होकर गंतव्य की ओर भेजाजाएगा. इससे आगे वाहन ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे होकर जा सकेंगे. इसी तरह से दिल्ली से डीएनडी फ्लाईओवर के रास्ते नोएडा-गाजियाबाद होकरगंतव्य की ओर जाने वाले वाहन चालकों को नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे व ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर भेजा जाएगा.