
UP latest News: लखनऊ के अवध शिल्पग्राम में शुक्रवार से तीन दिन का आम महोत्सव शुरू होने जा रहा है. सीएम योगी इसका शुभारंभ करेंगे।उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार तथा कृषि निर्यात राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा 04 से 06 जुलाई तक अवध शिल्पग्राम, लखनऊ में आम महोत्सव-2025 का आयोजन किया जा रहा है. महोत्सव का उद्घाटन 04 जुलाई को सुबह 10 बजेमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे. इस अवसर पर मुख्यमंत्री प्रदेश के आमों के कंटेनर को लंदन, दुबई सहित अंतरराष्ट्रीय बाजारों में निर्यात के लिएरवाना करेंगे। वह स्मारिका का विमोचन करेंगे व प्रदेश के प्रगतिशील आम उत्पादकों का सम्मान भी करेंगे. मंत्री ने कहा कि यह महोत्सव प्रदेश के आमउत्पादकों को वैश्विक बाजारों से जोड़ने तथा आम के विविध स्वरूपों को आमजन तक पहुंचाने की दिशा में एक सशक्त पहल है. उन्होंने बताया किआम महोत्सव में लगभग 800 किस्मों के आमों का प्रदर्शन किया जाएगा. जो आगंतुकों को प्रदेश की बागवानी विविधता से रूबरू कराएगा.
निर्यात आदि पर होगी चर्चा
चार को ही दोपहर 12 बजे से क्रेता-विक्रेता सम्मेलन तथा तकनीकी सत्रों में आम की सुरक्षित तुड़ाई, पोस्ट-हार्वेस्ट मैनेजमेंट, विपणन व निर्यात आदिपर चर्चा होगी. शाम छह बजे सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा. जिसका शुभारंभ उद्यान विभाग के अपर मुख्य सचिव बीएल मीणा करेंगे. इसअवसर पर प्रसिद्ध लोकगायक पवन सिंह की लोक प्रस्तुतियां विशेष आकर्षण होंगी. 5 जुलाई को सुबह 10 बजे तकनीकी सत्रों का शुभारंभउपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक करेंगे. इस सत्र में आम उत्पादन तकनीक, पोषण प्रबंधन, कीट व व्याधि नियंत्रण, संरक्षित खेती जैसे विषयों पर वैज्ञानिकोंएवं किसानों के बीच संवाद होगा. इसी दिन दोपहर दो बजे बच्चों के लिए आम खाने की प्रतियोगिता होगी.
सहभागिता को बनाएगी औऱ भी रोचक
जो उत्सव में सहभागिता को और रोचक बनाएगी. शाम छह बजे आयोजित सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य करेंगे. इसअवसर पर कवि डॉ. कुमार विश्वास की काव्य प्रस्तुति होगी। छह जुलाई को सुबह 11 बजे से तकनीकी सत्र में आम प्रसंस्करण तकनीकों, विभागीययोजनाओं व वैज्ञानिक-उत्पादक परिचर्चा का आयोजन किया जाएगा. दोपहर तीन बजे महोत्सव का समापन व पुरस्कार वितरण समारोह आयोजितहोगा. इसमें मुख्य अतिथि उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह होंगे।अवध शिल्पग्राम शुक्रवार फलों के राजा आम की खुशबू से महक उठेगा. यहां शुरू होरहे तीन दिवसीय आम महोत्सव में अपने उत्पादित आमों की विभिन्न प्रजातियों को लेकर प्रदेश भर से 100 से अधिक किसान पहुंच चुके हैं. शुक्रवारको सीएम योगी आदित्यनाथ इसका उद्घाटन करेंगे. महोत्सव को यादगार बनाने के लिए उद्यान विभाग के आला अधिकारी और प्रदेश भर से पहुंच चुकेकरीब 100 किसान वृहस्पतिवार पूरे दिन तैयारी में जुटे रहे. महोत्सव स्थल पर दशहरी, लंगड़ा, चौसा, आम्रपाली, आमन नफीस, सफेदा समेत करीब100 प्रजातियों के आम पहुंच चुके हैं. सभी उत्पादकों को उम्मीद है कि उनका आम महोत्सव में उन्हें सम्मानित करा सकता है.