
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सपा, कांग्रेस और बसपा के शासनकाल में गुंडागर्मी और माफियाराज चरम पर था. सपा सरकार में हर जनपदमें एक माफिया को पाला गया था. विकास के धन की बंदरबांट हो रही थी लूट घसोट चरम पर था गरीबों के लिए आने वाले पैसे पर डाका डालाजाता था. सीएम योगी ने कहा कि पीएम मोदी के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करना सूरज पर थूंकने जैसा है. यह पीएम का नहीं देश की 140 करोड़ जनता का अपमान है जनता इसका जवाब कांग्रेस और इंडिया गठबंधन को देगी। सीएम योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को प्रतापगढ़ में साढ़े पांचअरब की परियोजनाओं का लोकापर्पण और शिलान्यास करने के बाद जनसभा को संबोधित कर रहे थे.
हिंदुओं को पलायन करने पर किया मजबूर
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सपा और कांग्रेस का एनडी गठबंधन भारत विरोधी गठबंधन है. यह देश की आन बान शान के साथ खिलवाड़ करनेवाला गठबंधन है 140 करोड़ जनता के प्रति नहीं भारत के सांविधानिक संस्थाओं को अपमान करने वाला गठबंधन है. सत्ता में आने पर देश और प्रदेशमें अराजकता पैदा करने वाले कांग्रेस और सपा के लोग आज लोकतंत्र की दुहाई दे रहे हैं. इनके शासन काल में प्रदेश को दंगों की आग में झोंक दियागया था. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सपा और कांग्रेस के शासन काल में हुए दंगों की जो आंशिक रिपोर्ट आई है वह चौंकाने वाली है किसतरह से प्रदेश में दंगों की साजिश रची गई और बहुसंख्यक समाज पर अत्याचार किया गया. हिंदुओं को पलायन करने पर मजबूर किया गया.
खिलाड़ी कर सके देश की नाम रोशन
सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश की डबल इंजन सरकार में बिना भेदभाव के विकास हो रहा है. गरीबों को योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है. सशक्तिकरण के माध्यम से हम आगे बढ़ रहे हैं. प्रदेश में छह करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए हैं बिना भेदभाव के आवास योजना का लाभ मिलरहा है. पीएम आवास योजना का सबसे ज्यादा लाभ प्रतापगढ़ जनपद के लोगों को मिला. बिना किसी का नाम लिए सीएम योगी ने कहा कि पीएममोदी के प्रति अभद्र भाषा का प्रयोग करना पूरे देश का अपमान है देश की जनता अपने को अपमानित महसूस कर रही है. सीएम योगी ने कहा कि मेरठमें स्पोर्ट्स विश्वविद्यालय में पहला सत्र आज से शुरू हो रहा है भाजपा ने हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद्र को सम्मान देने का कार्य किया है. उनके नामपर खेल के सबसे बडे़ पुरस्कार की घोषणा की गई है. अब पूरे प्रदेश के हर मंडल में एक स्पोर्ट्स कॉलेज का निर्माण कराया जाएगा ताकि प्रतिभाशालीखिलाड़ी देश का नाम रोशन कर सकें.