
UP Latest News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में जुलाई में आयोजित होने जा रहे वन महोत्सव को लेकर उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की. सीएम ने निर्देश दिए कि इस अभियान को प्रदेशव्यापी जनांदोलन का रूप दिया जाए. वृक्षारोपण महाभियान-2025 का लोगो जारी करते हुएमुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार हम एक दिन में प्रदेश की कुल जनसंख्या से भी अधिक पौधे लगाने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं. एक पेड़ मां के नाम थीमपर आधारित यह वृक्षारोपण महाअभियान प्रदेश को हीटवेव से ग्रीनवेव की ओर ले जा रहा है.योगी ने कहा कि 2017 से 2024 के बीच प्रदेश में204.92 करोड़ से अधिक पौधे रोपे जा चुके हैं और भारतीय वन सर्वेक्षण, देहरादून की रिपोर्ट के अनुसार 2017 से 2023 के बीच उत्तर प्रदेश केहरित आवरण में ऐतिहासिक रूप से तीन लाख एकड़ की वृद्धि दर्ज की गई है. मुख्यमंत्री ने कहा कि वन महोत्सव की अवधि में जन्म लेने वाले प्रत्येकनवजात शिशु को ग्रीन गोल्ड सर्टिफिकेट प्रदान किया जाए. शिशु के अभिभावकों को एक पौधा भी भेंट किया जाए.
विघायलयों में कराया जाए बड़े स्तर पर पौधारोपण
उन्होंने कहा कि इस बार वन महोत्सव में कुल 35 करोड़ पौधे रोपे जाने हैं जो प्रदेश की कुल आबादी से भी अधिक होगी पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ केसंदेश को जन-जन तक पहुंचाया जाए. सीएम ने कहा कि प्रत्येक रोपे गए पौधे की जियो टैगिंग कराई जाए और उनकी फेंसिंग की समुचित व्यवस्थाहो. इस बार वन विभाग 12 करोड़ 60 लाख पौधे और अन्य विभाग 22 करोड़ 40 लाख पौधे लगाएंगे. समन्वय के लिए सभी विभागों में नोडलअधिकारियों की नियुक्ति हो चुकी है पौधों की आपूर्ति के लिए 1901 वन विभागीय पौधशालाओं, 146 उद्यान विभाग की पौधशालाओं, 55 रेशमविभाग की पौधशालाओं और 484 निजी पौधशालाओं में कुल 52 करोड़ 43 लाख पौधों की नर्सरी तैयार की गई है. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए किप्रोजेक्ट अलंकार के अंतर्गत लाभान्वित सभी विद्यालयों में बड़े स्तर पर पौधरोपण कराया जाए. सभी मेडिकल कॉलेजों और जिला अस्पतालों मेंसहजन सहित छायादार पौधों का रोपण आवश्यक रूप से किया जाए. सभी औद्योगिक इकाइयों और परिसरों में सघन पौधरोपण कराया जाए.
जनसहभागिता को बनाया जाए सउल
सभी निराश्रित गो-आश्रय स्थलों में नीम, पाकड़, पीपल जैसे पौधों का रोपण प्राथमिकता से किया जाए.सीएम ने कहा कि सभी एक्सप्रेसवे के किनारेबड़े स्तर पर पौधरोपण कराया जाए. जिससे सर्विस लेन और मुख्य मार्गों के बीच आकर्षक हरित पट्टी तैयार हो सके. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधिके सभी लाभार्थियों से कम से कम एक पौधा अवश्य लगवाने के लिए समन्वय की आवश्यकता जताई. सीएम ने कहा कि इस अभियान कोजनसहभागिता से सफल बनाया जाए. नुक्कड़ नाटकों, चित्रकला, वाद-विवाद प्रतियोगिताओं, प्रभात फेरियों, फोटोग्राफी प्रतियोगिता जैसे कार्यक्रमआयोजित किए जाएं.
मुख्यमंत्री ने नदियों के पुनर्जीवन को भी केंद्र में रखने के निर्देश दिए. कहा कि नदियों के दोनों तटों पर पौधरोपण कराया जाए नदियों का चैनलाइजेशनभी किया जाए. सभी तालाबों के किनारों पर भी पौधरोपण सुनिश्चित हो और इन जलस्रोतों के संरक्षण व पुनर्जीवन का कार्य भी किया जाए.