
दिल्ली में आवारा कुत्तों के बढ़ते हमलों से परेशान लोगों के लिए सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में एक अहम फैसला सुनाया है। इस फैसले में कहा गया हैकि सड़कों से आवारा कुत्तों को हटाकर उन्हें सुरक्षित शेल्टर होम में रखा जाए। इस ऐतिहासिक निर्णय के समर्थन में पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल नेआज दिल्ली की विभिन्न रेज़िडेंट वेलफेयर असोसिएशनों (RWA) के साथ मिलकर “धन्यवाद यात्रा” निकाली।
फैसले का स्वागत
मंडी हाउस चौक पर सैकड़ों RWA प्रतिनिधियों ने एकत्र होकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को न केवल इंसानों की सुरक्षा के लिए जरूरी बताया, बल्किइसे आवारा कुत्तों के लिए भी फायदेमंद बताया। उनका कहना था कि सड़कों पर बिना देखभाल के घूम रहे कुत्ते अब शेल्टर होम में सुरक्षित रहेंगे औरउनकी उचित देखभाल होगी।
विजय गोयल का ‘कुत्ता प्रेमियों’ पर सवाल
सभा को संबोधित करते हुए विजय गोयल ने तथाकथित “कुत्ता प्रेमियों” पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा, अगर ये लोग सच में इन कुत्तों से इतना प्यारकरते हैं, तो इन्हें गोद क्यों नहीं लेते? आज तक किसी एक कुत्ता प्रेमी ने एक भी आवारा कुत्ता गोद नहीं लिया। उन्होंने यह भी कहा कि केवल सड़कोंपर खाना खिलाने से समस्या का समाधान नहीं होगा। अगर सच्चा प्रेम है, तो उन्हें शेल्टर होम में जाकर भी देखभाल करनी चाहिए।
समस्या कितनी बड़ी है?
गोयल ने एक अहम तथ्य बताते हुए कहा कि दिल्ली में इस समय 8 लाख से अधिक आवारा कुत्ते हैं। अगर आज से ही स्टरलाइजेशन और वैक्सीनेशनशुरू भी कर दिया जाए, तब भी लंबे समय तक काटने की घटनाएं जारी रहेंगी। इसलिए, पहला कदम होना चाहिए कि सभी कुत्तों को सड़कों से हटाकरशेल्टर होम में रखा जाए।
सरकार से तेज कार्रवाई की मांग
गोयल ने कहा कि जैसे कोविड महामारी के समय सरकार ने कुछ ही हफ्तों में अस्पताल, ऑक्सीजन प्लांट और जरूरी इंतजाम कर दिए थे, वैसे हीइच्छा शक्ति दिखाकर 8 हफ्तों में शेल्टर होम बनाए जा सकते हैं। उन्होंने भरोसा जताया कि अगर अच्छे नतीजे आए, तो सुप्रीम कोर्ट आगे भी समयबढ़ा सकता है।
RWAs का एकजुट समर्थन
गोयल ने दावा किया कि दिल्ली की सभी RWAs इस फैसले के पक्ष में हैं और उन्होंने चुनौती दी कि कोई एक भी RWA यह कहकर सामने आए किसड़कों से कुत्ते नहीं हटाए जाने चाहिए। उन्होंने यह भी घोषणा की कि जल्द ही RWA की महासभा बुलाई जाएगी, ताकि आगे की रणनीति तय कीजा सके।
विजय गोयल के दमदार बयान
यह फैसला इंसान और जानवर – दोनों के लिए फायदेमंद है; सड़कों से कुत्ते हटेंगे और शेल्टर में देखभाल मिलेगी।, कुत्ता प्रेमी अगर सच्चे हैं, तो गोदलें, केवल सड़क पर खाना खिलाकर दिखावा न करें।, सरकार चाहे तो 8 हफ्तों में शेल्टर होम तैयार कर सकती है, जैसे कोविड में अस्पताल बनाए थे।
कुत्ता प्रेमियों’ से गोयल के सीधे सवाल
पहले आपने स्टरलाइजेशन और वैक्सीनेशन में रुकावट क्यों डाली?, आपका प्रेम सिर्फ कुत्तों के लिए ही क्यों है?, आपने अब तक कितने कुत्ते गोदलिए हैं?, जो लोग सड़कों पर खाना खिलाते हैं, क्या शेल्टर होम में जाकर भी खिलाएंगे?