Intrnationsl News: हज के लिए सऊदी अरब जाने वाले भारतीयों पर प्रतिबंध की अटकलों को विदेश मंत्रालय ने खारिज कर दिया है. मीडियारिपोर्ट के मुताबिक विदेश मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि सऊदी अरब की यात्रा के लिए भारतीयों पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया है. विदेशमंत्रालय के सूत्रों का कहना है कि सऊदी अरब ने ऐसी कोई अधिसूचना जारी नहीं की है. देश ने पुरानी परंपरा के अनुसार हज के दौरान भीड़भाड़ कोरोकने के लिए अल्पकालिक वीजा पर अस्थायी प्रतिबंध लगाया है। जो हज के समापन के साथ ही समाप्त हो जाएंगे.दरअसल पहले मीडिया रिपोर्ट्समें कहा गया था कि सऊदी अरब ने भारत समेत कई देशों के लिए ब्लॉक वर्क वीजा को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है.
फैसला सुरक्षा और प्रशासनिक दृष्टि से है लिया गया
दरअसल बताया गया था कि यह फैसला सुरक्षा और प्रशासनिक दृष्टि से लिया गया. ऐसा इसलिए क्योंकि हज अवधि के दौरान तीर्थयात्रियों केप्रबंधन और आव्रजन अनुपालन में दिक्कत होती है यात्रा प्रतिबंध 30 जून तक लागू रहेगा. हज 2025 के लिए भारत से 1.75 लाख जायरीन जा रहेहैं इस बार भारत को 1,75,025 तीर्थयात्रियों का कोटा आवंटित किया गया है। इससे पहले 13 जनवरी, 2025 को जेद्दा में भारत के संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू और सऊदी अरब के हज और उमराह मंत्री, महामहिम डॉ. तौफीक बिन फौजान अल-रबिया ने प्रमुख समझौते पर हस्ताक्षर किएथे.हज इस्लाम के पांच स्तंभों में से एक है। यह मुसलमानों का एक धार्मिक दायित्व है, जिसमें अनुष्ठान और पूजा-पाठ शामिल है यह मुसलमानों केलिए जीवन भर का आध्यात्मिक अनुभव होता है जिसमें वह अल्लाह से अपने गुनाहों की क्षमा मांगते हैं. हालांकि इस साल महंगाई, आर्थिक संकट, बहुत ज्यादा गर्मी और कड़े नियमों के कारण बहुत लोग हज नहीं कर पाए हैं.