Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड में रोज नए खुलासे हो रहे हैं मेघालय पुलिस की जांच में जो सबसे हैरान करनेवाली बात सामने आई है वह यह कि राजा की हत्या के बाद सोनम इंदौर आई थी और अपने कथित प्रेमी राज कुशवाहा से मुलाकात की थी. फिर वहवाराणसी गई और उसके बाद गाजीपुर के नंदगंज में पकड़ी गई. इस बीच शिलांग पुलिस इस मामले में मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी और राजकुशवाहा के साथ ही अन्य आरोपियों विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी को ट्रांजिट रिमांड पर शिलांग ले जा रही है.गाजीपुर मेंआत्मसमर्पण करने के बाद सोनम ने कहा था कि उसे नशीला पदार्थ खिलाकर मेघालय से यूपी लाया गया था. लेकिन मेघालय पुलिस की जांच मेंसामने आया है कि 23 मई को पति राजा रघुवंशी की हत्या के बाद सोनम गुवाहाटी चली गई थी.
राज कुशवाह से हुई थी मुलाकात
दरअसल वहां से ट्रेन से वह 25 मई को इंदौर पहुंची और राज कुशवाहा से मिली. दोनों किराए के एक कमरे में एक साथ रुके. अगले दिन राज ने एककार से सोनम को उत्तर प्रदेश भेज दिया. राज की योजना सोनम को फतेहपुर जिले में अपने पैतृक गांव में रुकवाने की थी. लेकिन सोनम वाराणसीसमेत कई जगह रुकी और जब इंदौर में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी हुई तो 9 जून की रात वह गाजीपुर के नंदगंज पहुंची और पुलिस के सामने सरेंडरकर दिया हालांकि इंदौर पुलिस ने सोनम के यहां आने की पुष्टि नहीं की है. इस हत्याकांड की जांच में लगी मेघालय पुलिस की 120 पुलिसकर्मियोंऔर 20 स्पेशल अधिकारियों की टीम ने 40 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिससे पूरी वारदात की कड़ियां जुड़ती गईं. हत्या के बाद सोनमअपराध स्थल से करीब 10 किलोमीटर दूर तीनों आरोपियों के साथ बातचीत करते हुए सीसीटीवी में कैद हुई थी. वारदात स्थल के पास एक जैकेटऔर रेनकोट मिले थे जो आरोपी आकाश राजपूत के थे सोनम ने ही आकाश को रेनकोट दिए थे.