हरियाणा युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों के लिए हुए चुनाव के परिणाम जारी हो गए हैं. अध्यक्ष को छोड़कर बाकी सभी पदाधिकारी निर्वाचित करलिए गए हैं अध्यक्ष पद के लिए तीन नामों का पैनल तय हुआ है जिसमें निशित कटारिया, सोमिल संधू व मोहित शर्मा हैं. 19 प्रदेश उपाध्यक्ष वसचिव, 30 प्रदेश महासचिव और 30 जिला अध्यक्ष घोषित कर दिए गए हैं. हैरानी की बात है जिन हिमानी नरवाल की हत्या हो चुकी है सचिव पदपर उनका नाम भी है. प्रदेशाध्यक्ष पद पर 20 आवेदकों में से चुने गए तीन युवा नेताओं में सबसे ज्यादा 29,893 मत निशित कटारिया को मिले हैं. वहपूर्व खेल मंत्री व कांग्रेस के दिग्गज नेता सुखबीर कटारिया के पुत्र और भाजपा के राज्यसभा सदस्य सुभाष बराला के दामाद हैं.
कांग्रेस कमेटी को जाएगा भेजा
सोमिल संधू को 12,949 और मोहित शर्मा 7,519 मतों के साथ क्रमशः दूसरे व तीसरे स्थान पर हैं इन तीनों के पैनल को अखिल भारतीय कांग्रेसकमेटी (एआईसीसी) को भेजा जाएगा. कमेटी की ओर तीनों के साक्षात्कार के बाद किसी एक को अध्यक्ष घोषित किया जाएगा. ज्यादा मत मिलने केआधार पर निशित की दावेदारी सबसे मजबूत है.फरवरी में युवा कांग्रेस के ऑनलाइन सदस्य बनाने के साथ चुनाव प्रक्रिया शुरू हुई थी प्रदेश, जिला, हलका व ब्लॉक स्तर पर अध्यक्ष व महासचिव के लिए साथ-साथ वोट डाले गए. जीत के बाद नए अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारी मंगलवार कोदिल्ली में कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा से मिलने पहुंचे, जहां हुड्डा ने सभी पदाधिकारियों को बधाई दी.
सबसे ज्यादा मिले है 26 मत
मृत कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल को राज्य सचिव के पद के लिए सबसे ज्यादा 26 मत मिले हैं जैसे ही सूची सार्वजनिक हुई हिमानी नरवाल को सचिवनिर्वाचित किए जाने की खूब चर्चा होने लगी. कांग्रेस की इस सूची पर भाजपा ने चुटकी ली कि पार्टी को अपने संगठन का ही पता नहीं. इस परकांग्रेस ने तुरंत भूल सुधार करते हुए कहा कि हिमानी का नाम सूची से हटाकर दूसरे स्थान पर रहने वाली उम्मीदवार को राज्य सचिव निर्वाचित करने काफैसला लिया गया है. लेकिन देर शाम तक कोई नाम घोषित नहीं किया जा सका. हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि जिस पार्टी मेंसंगठन के पिछले 11 साल से चुनाव नहीं हुए वह आनन-फानन में अपना संगठन बना रहे हैं. उनका संगठन हवा-हवाई है इसलिए मृतक को भी पद देदिया. उन्हें पता ही नहीं कि इनकी पार्टी में कौन जिंदा है कौन मृत है.