दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) की महिला विंग ने शनिवार को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शनकिया। आप का आरोप है कि भाजपा ने चुनाव के दौरान महिलाओं से किए गए 2500 रुपये मासिक सहायता के वादे को अब तक पूरा नहीं कियाहै। इस मुद्दे को लेकर जब बड़ी संख्या में महिलाएं पार्टी की महिला विंग अध्यक्ष सारिका चौधरी के नेतृत्व में जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम के बाहर जमाहुईं, तो दिल्ली पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया।
भाजपा ने वादा तोड़ा, अब आवाज को कुचल रही है
आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि दिल्ली में महिलाओं को उनका वादा किया गया हक मांगने पर गिरफ्तार किया जारहा है। प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने प्रदर्शन के दौरान पुलिस कार्रवाई का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर साझा कियाऔर कहा कि भाजपा की सरकार महज सौ दिन पूरे होने पर झूठा जश्न मना रही है, जबकि महिलाएं अपने अधिकारों की मांग कर रही हैं और पुलिसउन्हें जबरन उठा रही है।
मोदी जी का वादा झूठा निकला
आप महिला विंग की अध्यक्ष सारिका चौधरी ने कहा कि भाजपा ने सरकार बनने के बाद पहली कैबिनेट बैठक में महिलाओं को 2500 रुपये देने कीघोषणा की थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी चुनाव प्रचार के दौरान द्वारका की रैली में यह वादा दोहराया था। उन्होंने कहा, “अब न तो कोई राशि दीगई है और न ही सरकार कोई जवाब दे रही है। महिलाओं को धोखा देकर भाजपा ने उनका वोट लिया।”
बढ़ती महंगाई और बुनियादी समस्याओं पर भी उठाए सवाल
सारिका चौधरी ने भाजपा पर चुनावी वादों से मुकरने का आरोप लगाते हुए कहा कि होली और दिवाली पर मुफ्त गैस सिलेंडर देने की बात की गई थी, लेकिन अब तक किसी भी महिला को लाभ नहीं मिला है। उल्टा एलपीजी सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़ा दिए गए हैं। बिजली और पानी की किल्लतको लेकर भी उन्होंने सरकार को घेरा। उन्होंने कहा, “राजधानी के कई क्षेत्रों में घंटों तक बिजली नहीं रहती, और पीने का पानी भी नदारद है।”
शिक्षा भी बनी महंगी, निजी स्कूलों ने बढ़ाई फीस
आप नेता ने भाजपा सरकार पर शिक्षा को महंगा करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पिछले 100 दिनों में निजी स्कूलों ने भारी फीस वृद्धिकी है, जिससे अभिभावकों पर अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है। उन्होंने कहा, “भाजपा की यह सरकार जनता की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी। रेखा गुप्तासरकार हर मोर्चे पर विफल रही है।”