
आप पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने एक बेहद मार्मिक अपील करते हुए देशवासियों से एक 8 महीने के मासूम बच्चे “युवांश” की जान बचानेके लिए मदद की गुहार लगाई है। संजय सिंह ने बताया कि युवांश हरियाणा का निवासी है और उसके पिता हरियाणा पुलिस में कार्यरत हैं।दुर्भाग्यवश, युवांश को स्पाइनल मस्कुलर एट्रॉफी टाइप नामक एक गंभीर और जानलेवा बीमारी हो गई है, जिसका इलाज एक बेहद महंगे इंजेक्शन सेही संभव है, जिसकी कीमत लगभग 14 करोड़ रुपयेहैसंजय सिंह ने संसद में भी यह मुद्दा उठाया था और अब एक बार फिर जनता से भावनात्मकअपील करते हुए कहा है कि—क्या 140 करोड़ की आबादी वाला भारत इतना असहाय है कि हम मिलकर एक मासूम की जान न बचा सकें उन्होंनेबताया कि हरियाणा पुलिस के डीजीपी और पुलिस बल ने सराहनीय कदम उठाते हुए अपनी एक दिन की तनख्वाह युवांश की मदद के लिए देने कानिर्णय लिया है। संजय सिंह ने स्वयं भी ₹51,000 की सहायता राशि अपनी सैलरी से देने की घोषणा की है।
उन्होंने प्रधानमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, अन्य राज्यों की सरकारों, सामाजिक संस्थाओं और मीडिया से भी अपील की कि वे इस गंभीर मामले को गंभीरता से लेंऔर इस मासूम की जान बचाने में योगदान दें। उन्होंने कहा— हर एक नागरिक को अपनी सामर्थ्य अनुसार आगे आना होगा। यह सिर्फ एक बच्चे कीनहीं, मानवता की परीक्षा है। डॉक्टर्स के मुताबिक, युवांश के पास समय बेहद कम है और अगर जल्द ही इलाज नहीं हुआ, तो उसकी जिंदगी सिर्फढाई साल तक ही सीमित रह जाएगी। अंत में संजय सिंह ने एक दान कोड भी साझा किया, जिससे कोई भी व्यक्ति इस नेक कार्य में अपना सहयोग देसकता है।