कांग्रेस नेता अल्का लांबा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी पर ज़ोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि बीजेपी नेता ऑपरेशन सिंदूर का सारा क्रेडिट सिर्फप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देने की होड़ में लगे हैं और इस चक्कर में शहीदों और उनकी विधवाओं का अपमान कर रहे हैं।
शहीदों की पत्नी पर आपत्तिजनक बयान
हरियाणा से बीजेपी सांसद रामचंद्र जागड़ा के बयान को लेकर अल्का ने कहा कि उन्होंने एक शहीद की पत्नी के बारे में कहा कि “उनमें जोश, जज्बाऔर दिल नहीं था”। यह बहुत ही बेइज्जती भरी और अमानवीय बात है।
मंत्री विजय शाह का विवादित बयान
मध्यप्रदेश के मंत्री विजय शाह ने कहा कि “मोदी जी आतंकियों को नंगा नहीं कर सकते थे, इसलिए उनकी बहन को भेजा गया”। अल्का लांबा ने इसेबहादुर महिला अफसरों का अपमान बताया और कहा कि इससे देश की बेटियों का अपमान हुआ है।
रेल टिकट पर प्रचार
उन्होंने कहा कि रेल टिकटों पर अगर सेना के जवानों या बहादुर बेटियों की फोटो होती, तो हम स्वागत करते। लेकिन सिर्फ पीएम की फोटो लगाकरशहीदों की कुर्बानी पर प्रचार करना ठीक नहीं।
नेवी अफसर की विधवा को ट्रोल किया गया
एक युवा विधवा ने जब सोशल मीडिया पर अपनी राय रखी तो उसे ट्रोल किया गया, उसके फोन नंबर तक वायरल कर दिए गए। लेकिन सरकार चुपरही।
धर्म पूछ कर हमला और राजनीति?
अल्का लांबा ने कहा कि जब पहलगाम में आतंकी धर्म पूछ कर गोली मारते हैं, तो ऐसे वक्त में सरकार को धर्म से ऊपर उठकर काम करना चाहिए, नकि राजनीति।
अल्का लांबा ने कहा,
“देश की सेना, शहीद और उनकी विधवाएं हमारा गर्व हैं। उन पर राजनीति करना बंद कीजिए। देश सेवा प्रचार नहीं, सम्मान मांगती है।”