रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ मंगलवार को होने वाले मुकाबले के दौरानबड़ी उपलब्धि हासिल कर सकते हैं. कोहली का बल्ला इस सीजन जमकर बोला है और वह 12 पारियों में अब तक 548 रन बना चुके हैं आरसीबीको मिल रही सफलता में कोहली का बहुत बड़ा हाथ है और प्लेऑफ से पहले एक बार फिर उनके बल्ले से बड़ी पारी देखने की उम्मीद की जा रही है. आईपीएल 2025 के आखिरी ग्रुप मुकाबले में आरसीबी का सामना लखनऊ से है आरसीबी की टीम अंक तालिका में फिलहाल 17 अंक लेकर तीसरेस्थान पर है अगर आरसीबी यह मुकाबला जीत जाती है तो उसके 14 मैचों में 19 अंक हो जाएंगे और वह गुजरात टाइटंस से आगे हो जाएगी. गुजरातके 14 मैचों में नौ जीत से 18 अंक हैं और वह दूसरे स्थान पर बनी हुई है आरसीबी की हार गुजरात को दूसरे स्थान पर बरकरार रखेगी, जबकिआरसीबी जीती तो वह 2016 के बाद पहली बार शीर्ष दो में जगह बनाने में सफल रहेगी. आरसीबी का प्रदर्शन इस सीजन काफी अच्छा रहा है औरटीम अपने पहले खिताब की तलाश में है. आरसीबी की टीम अगर लखनऊ के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज करती है तो वह नेट रेन रेट के आधार पर पंजाबको पीछे छोड़कर शीर्ष पर रह सकती है.
लखनऊ के पास नहीं है इस मुकाबले में कुछ खोने के लिए
हालांकि, शीर्ष दो में पहुंचने के लिए उसे महज जीत की जरूरत है लखनऊ के पास इस मुकाबले में खोने के लिए कुछ नहीं है, लेकिन वह आरसीबीकी राह का रोड़ा जरूर बन सकती है. कोहली इस मैच के दौरान आरसीबी के लिए 9000 रन पूरे कर सकते हैं कोहली यह उपलब्धि हासिल करने से24 रन दूर हैं कोहली शुरुआत से ही आरसीबी का हिस्सा रहे हैं और उन्होंने आईपीएल और चैंपियंस लीग टी20 में मिलाकर 270 पारियों में आरसीबीके लिए 8976 रन बनाए हैं. इसमें से आईपीएल में कोहली ने 256 पारियों में 8552 रन और चैंपियंस लीग के 14 मैचों में 424 रन बनाए हैं. कोहली इसके साथ ही आईपीएल में सर्वाधिक अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बनने से एक कदम दूर हैं. अगर कोहली लखनऊ के खिलाफ पचासाजड़ देते हैं तो वह इस मामले में डेविड वॉर्नर को पीछे छोड़ देंगे. कोहली और वॉर्नर फिलहाल संयुक्त रूप से शीर्ष पर हैं. इन दोनों बल्लेबाजों के नामआईपीएल में 62 अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड है फिलहाल रोहित शर्मा कोहली से नीचे तीसरे स्थान पर हैं जिन्होंने आईपीएल में 46 अर्धशतक लगाएहैं. कोहली इस सीजन अब तक सात अर्धशतक लगा चुके हैं और एक सीजन में सबसे ज्यादा अर्धशतकीय पारी खेलने के मामले में यह कोहली कातीसरा सफल सीजन है. उन्होंने 2016 में 11 और 2023 में आठ पचासे लगाए थे.