पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा प्रदेश स्तर पर आयोजित भगवान परशुराम की जयंती के लिए न्योता देने रविवार को पानीपत पहुंचे. उन्होंने एनएफएल केसाथ संजय कालोनी स्थित भगवान परशुराम धर्मशाला में समाज के लोगों को संबोधित किया और उनको प्रदेश स्तरीय सम्मेलन में पहुंचने का न्योतादिया. उन्होंने कहा कि प्रदेश स्तरीय सम्मेलन में मुख्यातिथि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी रहेंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लालबड़ौली करेंगे.
मंत्री ने कहा कि पहरावर में भगवान परशुराम जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन सैनिकों और शहीदों के सम्मान में, 36 बिरादरी के कल्याण में होगा. गौड़ ब्राह्मण विद्या प्रचारिणी संस्था पुरानी संस्था है. 1904 में इस संस्था की स्थापना की गई थी और यह संस्था निरंतर ब्राह्मण समाज के हितों केसाथ सर्व समाज के लिए कार्य कर रही है. 30 मई को भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.
15 एकड़ में होगा कार्यक्रम का आयोजन
15 एकड़ में कार्यक्रम का आयोजन होगा कार्यक्रम में हरियाणा के मंत्री, विधायकों के साथ राज्यों के मंत्री भी वशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे. गौड़ ब्राह्मण विद्या प्रचारिणी संस्था के तीसरे कैंपस पहरावर (रोहतक) में भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर राज्य स्तरीय समारोह देश के वीर सैनिकों एवंशहीदों को समर्पित होगा. कार्यक्रम में प्रदेश के कोने-कोने से लोग जोश, उत्साह से अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे. इस अवसर पर भगवान परशुरामधर्मशाला प्रधान रामफल शर्मा, सतीश गौतम, रघुबीर सरपंच मांडी, राजू डिडवाड़ी, सुरेंद्र शर्मा सनौली, हवा सिंह, बलवान शर्मा, रामफल शर्मा, सतीश गौतम, रघुबीर सरपंच मांडी, राजू डिडवाड़ी, सतीश शर्मा व कृष्ण अत्री उपस्थित रहे. भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर राज्य स्तरीय समारोह काआयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी शामिल होंगे. यह जानकारी कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने सोनीपत में गोहाना रोड स्थित ब्राह्मण भवन व गोहाना के सेक्टर-7 स्थित परशुराम आश्रम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान दी. उन्होंनेकहा कि यह समारोह भावनात्मक स्तर पर जुड़ा हुआ है, जिससे प्रदेशभर के हजारों परिवारों की आस्था जुड़ी है. समारोह में भाजपा प्रदेश अध्यक्षमोहनलाल बडौली, मंत्री गौरव गौतम, केंद्र व राज्य सरकार के मंत्री, सांसद, विधायक, पालिकाओं व पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधि भी मौजूदरहेंगे.