Dellhi News: मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा है कि महिला कल्याण निधि देने के लिए पात्र महिलाओं को चुना जा रहा है. यह वन टाइम योजना नहींहै. इसपर गंभीरता से काम चल रहा है इसे हम गंभीरता के साथ बहुत जल्द लॉन्च करेंगे मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को दिल्ली सचिवालय में एक विशेषकार्यक्रम आयोजित कर अपने 100 दिन के कामकाज की ‘वर्क बुक’ लॉन्च की। एक पंपलेट भी लॉन्च किया. जिसके माध्यम से दिल्ली सरकार केमंत्री, विधायक, पार्षद 70 विधानसभाओं में जाकर 100 दिन में सरकार के किए काम को बताएंगे. इस मौके पर कैबिनेट मंत्री आशीष सूद, कपिलमिश्रा, रविंद्र इंद्राज सिंह, दिल्ली सरकार के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार के सभी मंत्रियों, विधायकों, अधिकारियों कोबधाई, सबने 100 दिन में बहुत काम किया. उन्होंने सरकार की ‘वर्क बुक’ लॉन्च की. उन्होंने कहा कि ये किताब रिपोर्ट कार्ड नहीं, सरकार की वर्क बुकहै. इसमें वे काम हैं जो आगे भी बढ़ते जाएंगे. इसे हम 70 विधानसभाओं में जाएंगे, मंत्री विधायक पार्षद जनता के बीच जाकर सरकार के प्रयासों काब्योरा देंगे.
सरकार ने छपवाया पंपलेट
सरकार ने एक पंपलेट भी छपवाया है इसमें सरकार के 100 दिन के कामकाज का ब्योरा है इसको हर घर तक हम पहुंचाएंगे.मुख्यमंत्री ने कहा किशनिवार को जेएलएन स्टेडियम में भी एक कार्यक्रम आयोजित कर सरकार के काम काज का ब्योरा देंगे. पिछली सरकार नाम करने वाली सरकार थी येकाम करने वाली सरकार है हम काम करने वाले लोग हैं. आम आदमी पार्टी की सरकार भ्रष्टाचार करके मेवा खा रहे थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्वमें हमारा एक-एक दिन दिल्लीवासियों की भलाई के लिए तत्पर रहा. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे मंत्री दूसरे राज्यों में जाकर केवल प्रचार करने का कामनहीं किया. 100 दिन में हमने जमीन पर उतरकर काम किया हमने 1 लाख करोड़ का बजट पास किया है. उसको लागू करने के लिए सरकार सिद्दत सेकाम कर रही है.मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार अपनी इनकम को बढ़ाने के लिए जीएसटी संग्रह बढ़ाने का काम कर रही है. इनकम लीकेज न हो इसकेप्रयास किए जा रहे हैं.मुख्यमंत्री ने कहा कि महिला कल्याण निधि देने के लिए पात्र महिलाओं को चुना जा रहा है यह वन टाइम योजना नहीं है. इसपरगंभीरता से काम चल रहा है. इसे हम गंभीरता के साथ बहुत जल्द लॉन्च करेंगे.