Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड में सागर से पुलिस ने एक और आरोपी आनंद कुर्मी को को गिरफ्तार किया है. पत्नी सोनम रघुवंशी और राज कुशवाहा समेत अब तक पांच लोग गिरफ्तार हो चुके हैं इस हत्याकांड के पीछे सोनम और राज कुशवाहा के अफेयर कोवजह माना जा रहा है.राजा के सिर पर धारदार हथियार से वार के दो निशान थे सोनम मुख्य आरोपियों में से एक है शुरुआती जांच के मुताबिक दूसरेआरोपियों ने हत्या को अंजाम दिया. लेकिन हत्या की साजिश रचने में सोनम की भूमिका की इनकार नहीं किया जा सकता. आखिर सोनम भी इतनेदिनों तक अंडरग्राउंड थी. अभी यह कहना मुश्किल है कि हत्या का मकसद क्या था.
राज कुशवाह और सोनम की है मिलीभगत
लेकिन अगर हम सभी तारों को जोड़ते हैं तो पता चलता है कि राज कुशवाहा और सोनम की इसमें मिलीभगत रही होगी. राज कुशवाहा यहां नहीं थालेकिन वह अन्य तीन आरोपियों के संपर्क में था.इंदौर के राजा रघुवंशी की हत्या मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को सागर से हिरासत में लिया हैपुलिस के अनुसार सागर में खिमलासा पुलिस स्टेशन के अंतर्गत बसारी गांव से आनंद कुर्मी नाम के एक और आरोपी को हिरासत में लिया गया. इसकार्रवाई में एसडीओपी नितेश पटेल के साथ मेघालय पुलिस भी शामिल रही.राज कुशवाहा को लेकर सोनम के पिता ने कहा कि वो गोदाम में कामकरता है वो परसों तक उनके साथ काम कर रहा था. वो इसमें शामिल नहीं हो सकता है। राज ऐसा लड़का नहीं है. वो मेरे पास काम करता है। पुलिसजो आरोप लगा रही है वो निराधार है. झूठा आरोप है। पुलिस अपने को बचाने के लिए बच्चे के ऊपर आरोप लगा रही है. हत्याकांड में पुलिस वालेभी शामिल हैं पुलिस वाले मुझे नोटिस दें या फिर मैं उनको नोटिस भेजूंगा.
मामले की होनी चाहिए सीबीआई जांच
दरअसल मामले में सीबीआई की जांच चाहिए वहां के सीएम और डीजीपी भी गलत बोल रहे हैं वो अपने पुलिस वालों को बचाने के लिए ऐसा बोलरहे हैं.पुलिस ने जब सोनम की कॉल डिटेल खंगाली तो सामने आया कि वह उस युवक से लगातार संपर्क में थी. आरोपियों ने शिलांग में ही हथियारखरीदे थे. हत्या के बाद राजा की टी-शर्ट मोबाइल और हथियार स्कूटर की डिक्की में रखकर फेंक दिए गए थे. पुलिस को शक इस बात से भी हुआ कियदि सोनम की भी हत्या हुई होती तो हथियार राजा के शव के पास पाए जाते. लेकिन जब हथियार अलग जगह से मिले तो यह साफ हो गया किसोनम की हत्या नहीं हुई. बल्कि वह इस साजिश की मास्टरमाइंड है अब पुलिस इंदौर के उस युवक की तलाश कर रही है जिसने इस हत्या की योजनातैयार की और हत्यारों को भेजा. वहीं तीन आरोपी पहले ही पकड़े जा चुके हैं और सोनम ने गाजीपुर में आत्मसमर्पण कर दिया है.इंदौर क्राइम ब्रांच केएडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि सोनम को गाजीपुर के नंदबाग इलाके के एक ढाबे से हिरासत में लिया गया है. देर रात पुलिस कोसोनम की लोकेशन की सूचना मिली थी सोनम ने अपने भाई को फोन किया था जिससे पुलिस को उसका सुराग मिला.