Weather News: गूगल पर बस एक ही सवाल टाइप हो रहा है बारिश कब होगी. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में गर्मी नेऐसा तांडव मचाया है कि लोग पसीने से तर-बतर हैं. तापमान 43 डिग्री सेल्सियस के पार निकल चुका है और ऊपर से उमस भरी हवा ने हालत खराबकर दी है. लगता है जैसे सूरज भइया दिल्ली पर कुछ अधिक ही खुश हो गए हैं. दिल्लीवालों की आंखें अब आसमान की तरफ टिकी हैं हर कोई बसयही दुआ मांग रहा है कि बादल बरसें और थोड़ी सी ठंडक मिले. हर गली-मोहल्ले में बस यही चर्चा है. “भाई, बारिश कब आएगी. अच्छी खबर ये हैकि मौसम विभाग ने थोड़ा सुकून देने वाला अपडेट दिया है. उनके मुताबिक 12 जून के बाद दिल्ली के कुछ इलाकों में हल्की बारिश और तेज हवाओंका दौर शुरू हो सकता है.
दिल्ली की शुरुआत में गर्मी के तीखे असर
दिल्ली में इस साल जून की शुरुआत से गर्मी ने अपने तीखे तेवर दिखाए हैं. मई 2025 में रिकॉर्ड तोड़ बारिश के बाद जून में गर्मी ने फिर से जोरपकड़ा. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार दिल्ली में मंगलवार, 11 जून को अधिकतम तापमान 43.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जोसामान्य से 3.6 डिग्री अधिक है. 12 जून को तापमान 45 डिग्री तक पहुंचने की आशंका है. नमी का स्तर 31% से 73% के बीच उतार-चढ़ाव कररहा है. जिससे गर्मी का अहसास और बढ़ गया है.
हीटवेव के लिए हुआ रेड अलर्ट जारी
IMD ने दिल्ली के लिए 11 और 12 जून को हीटवेव के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. इसका मतलब है कि गर्मी और उमस का असर लोगों केस्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव डाल सकता है. विशेष रूप से बुजुर्ग, बच्चे और बाहर काम करने वाले लोग इस मौसम में अधिक जोखिम में हैं. मौसमविशेषज्ञों का कहना है कि हाल के दिनों में पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर पड़ने और मानसून के उत्तर-पश्चिम भारत में देरी से पहुंचने के कारण गर्मी काप्रकोप बढ़ा है.