Bihar Election: डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा है कि बिहार में विकास कार्य तेजी से हो रहे हैं और आने वाले समय में इसमें और भी तेजीआएगी. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि एनडीए गठबंधन पूरी एकजुटता के साथ आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेगा. चिराग पासवान को लेकर उठेसवालों पर उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर ही चुनाव लड़ेंगे, गठबंधन में कोई भ्रम नहीं है.
बैठक को कर रहे थे संबोधित
डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी मुजफ्फरपुर के चैंबर ऑफ कॉमर्स के सभागार में आयोजित ‘सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के 11 साल’ की बैठक कोसंबोधित कर रहे थे. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री राजभूषण चौधरी निषाद, पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता और बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता मौजूदरहे.
सम्राट चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने वैश्विक स्तर पर अपनी ताकत का लोहा मनवाया है. कोरोना महामारी के दौरानभारत ने 60 से अधिक देशों को दवाएं और चिकित्सा सहायता पहुंचाकर ‘वसुधैव कुटुंबकम’ की भावना को चरितार्थ किया. उन्होंने बताया कि केंद्रसरकार हर क्षेत्र में कार्य कर रही है. चाहे वह आर्थिक विकास हो, अधोसंरचना, उद्योग, कृषि या अन्य क्षेत्र भारत आज आत्मनिर्भर हो चुका है और अबरक्षा क्षेत्र में इतनी तरक्की कर चुका है कि सर्जिकल स्ट्राइक करने में भी सक्षम है.
अखंड भारत का सपना हो रहा साकार
डिप्टी सीएम ने कहा कि बीजेपी के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी का ‘अखंड भारत’ का सपना अब साकार होता दिख रहा है. अनुच्छेद 370 कोसमाप्त कर प्रधानमंत्री मोदी ने ऐतिहासिक कार्य किया है. आज देश अंधकार से उजाले की ओर बढ़ रहा है और भ्रष्टाचार की जगह सुशासन स्थापित होरहा है। उन्होंने बताया कि पहले बिहार का बजट मात्र 6 हजार करोड़ रुपए था. लेकिन आज यह बढ़कर तीन लाख करोड़ रुपए हो गया है। यह बिहारकी आर्थिक प्रगति का प्रमाण है. डिप्टी सीएम ने बताया कि बिहार की सड़कों की स्थिति पहले बेहद खराब थी. लेकिन आज राज्य में एक्सप्रेसवे औरहाईवे का जाल बिछ रहा है। उन्होंने कहा कि हवाई यात्रा के क्षेत्र में भी राज्य ने बड़ी छलांग लगाई है. उन्होंने दावा किया कि अभी बिहार से प्रतिवर्ष47 लाख लोग हवाई यात्रा करते हैं और जल्द ही यह आंकड़ा एक करोड़ को पार कर जाएगा। मुजफ्फरपुर सहित कई जिलों में हवाई अड्डों का निर्माणकिया जा रहा है. यह बिहार के सुनहरे भविष्य की ओर इशारा करता है.