Dellhi News: लाल पत्थरों वाले केंद्र सरकार के ‘पावर सेंटर’ यानी ‘नॉर्थ ब्लॉक’ और ‘साउथ ब्लॉक’ के खाली होने का समय करीब आ गया है. ‘नॉर्थ ब्लॉक’ से केंद्रीय गृह, विदेश एवं डीओपीटी मंत्रालय विदाई लेंगे। अब इनके सहित कई दूसरे मंत्रालयों/विभागों को भी अपना नया पता मिलगया है आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय (एमओएचवाईए) के एस्टेट निदेशालय ने कर्तव्य पथ पर बने ‘कॉमन सेंट्रल सेक्रेटेरिएट’ के भवन-3 में गृहमंत्रालय और डीओपीटी सहित कई विभागों को फ्लोर व रूम अलॉट कर दिए गए हैं इसी माह ये मंत्रालय नए भवन में शिफ्ट हो जाएंगे.
6 फ्लोर पर होगें गृह मंत्रालय के कार्यालय
आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय (एमओएचवाईए) के एस्टेट निदेशालय द्वारा 11 जून को जारी कार्यालय ज्ञापन के मुताबिक, केंद्रीय गृह मंत्रालय, जिसका वर्तमान पता नॉर्थ ब्लॉक है, अब यह मंत्रालय ‘कॉमन सेंट्रल सेक्रेटेरिएट’ के तीन फ्लोर पर शिफ्ट होगा. फ्लोर 4 पर रूम संख्या 34000 सेलेकर 34119 तक गृह मंत्रालय को दिए गए हैं. फ्लोर 5 पर रूम संख्या 35000 से 35109 तक के रूम भी केंद्रीय गृह मंत्रालय को अलॉट किए गएहैं. फ्लोर 6 पर भी रूम संख्या 36000 से लेकर 36119 में भी, गृह मंत्रालय के कार्यालय रहेंगे.
तीसरे फ्लोर पर किया जाएगा शिफ्ट
अभी तक विज्ञान भवन एनेक्सी में स्थित प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार कार्यालय, को भी ‘कॉमन सेंट्रल सेक्रेटेरिएट’ के तीसरे फ्लोर पर शिफ्ट कियाजाएगा. इस कार्यालय को रूम संख्या 33000डी, 33000ई, 33000एफ, 33003 से 33019, 33020 (पार्ट वर्क हॉल), 33022, 33026 से33029 अलॉट किए गए हैं. विदेश मंत्रालय, जो अभी तक साउथ ब्लॉक और शास्त्री भवन में स्थित है, अब इसे भी ‘कॉमन सेंट्रल सेक्रेटेरिएट’ में जगहदी गई है। इस मंत्रालय को रूम संख्या 33000ए, 33000बी, 33000सी, 33000जी, 33000एच, 33000जे, 33000के, 33000एल, 33000एम, 33001 से 33002, 33020 (पार्ट वर्क हॉल), 33021, 33023 से 33025, 33030 से 33119 तक अलॉट किए गए हैं. एमओएचवाईए के एस्टेट निदेशालय के अनुसार, उक्त मंत्रालयों/विभागों को पार्किंग स्पेस अलॉट करने के लिए एक अलग आदेश जारी कियाजाएगा. नई अलॉट प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए नई बिल्डिंग में सुविधा डेस्क स्थापित किया गया है. यह सुविधा डेस्क ‘कॉमन सेंट्रल सेक्रेटेरिएट’ 3 के पहले फ्लोर पर रूम संख्या 31000ए में सीपीडब्लूडी द्वारा स्थापित किया गया है.