बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा शुक्रवार को मुजफ्फरपुर पहुंचे जहां उन्होंने जिले के वरीय अधिकारियों के साथ 20 सूत्री कार्यक्रम कीप्रगति की समीक्षा बैठक की. उन्होंने विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए और कहा कि बिहार सरकार सभी क्षेत्रों में समन्वित तरीके से कार्य कररही है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि राज्य सरकार का लक्ष्य है बिहार को विकास के हर पैमाने पर आगे ले जाना.
प्रेस को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने राजद और उसके नेताओं पर जमकर निशाना साधा-
बिहार की धरती महापुरुषों की है रही
दरअसल उन्होंने कहा कि बिहार की धरती महापुरुषों की रही है लेकिन राजद के नेताओं ने हमेशा उनका अपमान किया है. उन्होंने आरोप लगाया किलालू प्रसाद यादव खुद किसी का सम्मान नहीं करते और उनके अनुयायी भी इसी परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं. डिप्टी सीएम ने कहा कि राजद नेता अबबाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जैसे महापुरुषों का भी अपमान करने से पीछे नहीं हट रहे हैं. उन्होंने इसे मानसिक दिवालियापन बताया और कहा कि यहदर्शाता है कि अब ऐसे नेताओं को राजनीतिक रिटायरमेंट ले लेना चाहिए.बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा मुजफ्फरपुर पहुंचे और जिले में20 सूत्री कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की. उन्होंने अधिकारियों को कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए और कहा कि बिहार हर क्षेत्र में विकास कररहा है.