दक्षिण अफ्रीका की टीम इतिहास रचने के बिल्कुल नजदीक है टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में अपना दबदबा बनालिया है. दक्षिण अफ्रीका की टीम जीत से महज 69 रन दूर है और उसके आठ विकेट बाकी हैं. ऐसे में इस साल टेस्ट को नया चैंपियन मिल सकता है2021 में न्यूजीलैंड और 2023 में ऑस्ट्रेलिया ने खिताब जीता था. हालांकि, पिछले दोनों फाइनल में भारतीय टीम फाइनल का हिस्सा रही थी. दोहार के बाद भारत ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की मेजबानी करने की इच्छा जताई थी. हालांकि भारत की उम्मीदों को झटका लगता दिख रहा हैकुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह बात सामने आई है कि आईसीसी भारत में फाइनल कराने को तैयार नहीं है. आईसीसी इंग्लैंड के साथ अगले तीन फाइनलके विंडो के लिए करार भी करने जा रहा है.
टेलीग्राफ यूके की रिपोर्ट
टेलीग्राफ यूके की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और पैट कमिंस के समर्थन के बावजूद डब्ल्यूटीसी फाइनल को इंग्लैंड सेबाहर स्थानांतरित करने की संभावना नहीं है. रिपोर्ट के मुताबिक, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) को अगली तीनविंडो के लिए इंग्लैंड में फाइनल की मेजबानी करने के अपने इरादे के बारे में बता दिया है. उन्होंने कहा, ‘भारत द्वारा इस शोपीस इवेंट की मेजबानी कीइच्छा जताने के बावजूद इंग्लैंड क्रिकेट अगले तीन विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल्स की मेजबानी के लिए आईसीसी के साथ सहमत होने के करीब है.
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) 2019 में शुरू हुई थी. इस दौरान दो साल के चक्र में टीमें आपस में टेस्ट सीरीज खेलती हैं. अंक प्रतिशत केआधार पर शीर्ष दो पर रहने वाली टीमें फाइनल में भिड़ती हैं। अब 2027 में अगला टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेला जाएगा. बीसीसीआई नेआईसीसी के सामने 2023 फाइनल में हार के बाद भारत में फाइनल मुकाबले आयोजित करने की इच्छा व्यक्त की थी.