कोरोना से दिल्ली में एक और मौत की खबर सामने आई है 65 वर्षीय बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया है. बुजुर्ग मुंह के कैंसर और किडनी संबंधी बीमारी सेजूझ रहे थे. दिल्ली में कोरोना के 620 सक्रिय मरीज और 13 लोगों मौत हो चुकी है. बीती 15 जून को कोरोना की वजह से पहली बार एक दिन मेंतीन लोगों की मौत हुई. कोरोना से दिल्ली में तब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी थी जिन तीन लोगों की मौत हुई है उनमें दो महिला और एक पुरुषशामिल है. 57 वर्षीय महिला को मधुमेह, फेफड़े की समस्या थी. 57 वर्षीय पुरुष को मधुमेह, फेफड़े की समस्या थी वहीं, 83 वर्षीय महिला कोमधुमेह, उच्च रक्तचाप, फेफड़े की समस्या थी. हालांकि कोरोना के सक्रिय मरीजों में तीन दिन से गिरावट देखी गई है. बीते शनिवार को सक्रिय मरीजोंकी संख्या घटकर 672 रह गई. कोई नया मामला भी दर्ज नहीं किया गया.
212 मरोजों को दी मात
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के कोविड डैशबोर्ड के अनुसार, 24 घंटे में 212 मरीजों ने कोरोना को मात दी. दिल्ली में एक जनवरी से अबतक 1960 कोरोना के मरीज सामने आए हैं जिनमें से 11 मरीजों की मौत हो गई. देश में दिल्ली कोरोना के कुल मामलों में दूसरे नंबर पर है.नएवैरिएंट्स आमतौर पर तेजी से फैलते हैं, लेकिन जरूरी नहीं कि वे पहले जितने घातक हों. बुजुर्ग, गर्भवती महिलाएं, छोटे बच्चे और पहले से बीमारव्यक्ति सबसे ज्यादा जोखिम में रहते हैं. हल्के लक्षणों से शुरू होकर गंभीर सांस की दिक्कत तक मामला जा सकता है. स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं किसंक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर घबराने या चिंता करने की आवश्यकता नहीं है. हालांकि सर्दी जुकाम के साथ सांस लेने में दिक्कत से पीड़ित होनेवाले मरीजों को डॉक्टर से मिलकर जांच कराना चाहिए. अधिकतर लोग घर पर रहकर ही ठीक हो जा रहे हैं. इसलिए संक्रमण की स्थिति में भी ज्यादापरेशान होने या अस्पताल भागने की जरूरत नहीं है.