नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर से नीतीश सरकार पर हमला बोला है उन्होंने सीएम नीतीश कुमार के 20 साल के कार्यकाल पर सवालउठाया. सोशल मीडिया पर उन्होंने कहा कि बिहार को अब 20 साल पर पुरानी सरकार नहीं है. सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का विकासरूक सा गया है विकास संकेतकों में सबसे नीचे है. नीति आयोग की सूची का हवाला देते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हमें दुख होता है जब बिहारनीति आयोग के सभी सूचकांकों में सबसे फिसड्डी निकलता है.उन्होंने कहा कि बिहार देश में सबसे गरीब राज्य है. सबसे अधिक पलायन बिहार से है।बेरोजगारी सबसे ज्यादा बिहार में ही है 20 साल से नीतीश कुमार जी मुख्यमंत्री है 11 साल से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री हैं लेकिन बिहार का क्या मिला, क्या विकास हुआ? बिहार में आम लोग अफसरशाही, अशिक्षा और रिश्वतखोरी से परेशान हैं। विधि व्यवस्था बदहाल है.
गरीब लड़कियों से बलात्कार हो रहा है पटना समेत सभी जिलों में लोग हत्या और लूट से परेशान हैं आमजन दहशत में जीने के विवश है इसलिएजनता अब 20 साल पुरानी सरकार को नहीं चाहती है अब गाड़ी बदलने की बारी है.तेजस्वी यादव ने दावा कि आगामी चुनाव के बाद एनडीए के दोदशक यानी 20 सालों का अंधकार युग इस साल खत्म हो जाएगा. सीएम नीतीश कुमार के 20 साल के शासनकाल को उन्होंने अंधकार युग बताया. कहा कि पिछले 20 साल में नीतीश सरकार में बिहार को भ्रष्टाचार, अपराध, पलायन, बेरोजगारी, महंगाई, स्वास्थ्य संकट, शिक्षा व्यवस्था ध्वस्त, गिरते पुल, शराबबंदी, पेपरलीक, युवाओं पर लाठीचार्ज, किसानों की अनदेशी, आरक्षण चोरी, रोजगार घोटाला मिला। इसलिए बिहार अब कुशासनका अंत तुरंत मांग रहा है.