
मदुरै जाने वाली एक निजी एयरलाइन के विमान में शुक्रवार को बीच हवा में तकनीकी खराबी आ गई. इस वजह से उसे वापस चेन्नई लौटना पड़ा. हवाई अड्डे के अधिकारियों ने बताया कि करीब आधे घंटे की उड़ान के बाद इंडिगो एयरलाइंस के विमान के पायलट ने खराबी का पता लगाया औरचेन्नई वापस आने और उतरने की अनुमति मांगी. इसके बाद करीब 68 यात्रियों को लेकर जा रहा विमान बाद में सुरक्षित रूप से यहां उतरा. सभीयात्रियों को विमान से उतार लिया गया मामले पर इंडिगो की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली. इससे पहले बीच बुधवार को एक अन्यघटना में दिल्ली से रायपुर जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6E-6313 के यात्री तकनीकी खराबी के कारण विमान के अंदर लगभग 40 मिनट तक फंसेरहे थे.
लैंडिग के समय नहीं खुल पाया था दरवाजा
दरअसल लैंडिंग के बाद विमान का दरवाजा नहीं खुल पाया था दोपहर 2:20 बजे रायपुर में लैंड करने वाली इस फ्लाइट में छत्तीसगढ़ के पूर्वमुख्यमंत्री भूपेश बघेल और रायपुर की मेयर मीनल चौबे सवार थीं. इससे पहले 17 जून को केरल के कोच्चि से दिल्ली आ रही इंडिगो के विमान 6E-2706 की नागपुर में आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी थी विमान को बम की धमकी मिलने के बाद एहतियातन यह कदम उठाया गया था. कोच्चिइंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (सीआईएएल) ने बताया था कि मंगलवार को मस्कट से यहां पहुंचे (6E-1272) और दिल्ली के लिए रवाना हुएइंडिगो के विमान (6E-2706) को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. इंडिगो के विमान के बारे में उसके आधिकारिक ईमेल आईडी पर धमकी मिलीथी, जो 157 यात्रियों और छह चालक दल के सदस्यों के साथ सुबह 9.31 बजे दिल्ली के लिए रवाना हुआ था. इसका दिल्ली में लैंड करने का समयदोपहर 12.35 बजे था इस बीच दो घंटे 43 मिनट हवा में रहने के बाद विमान को सुबह 11.54 बजे नागपुर में उतारा गया था.
विमान को सुरक्षित रुप से कराया गया लैंड
इससे पहले एयरलाइन ने मंगलवार को एक बयान में कहा था कि गोवा से लखनऊ जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट में प्रतिकूल मौसम की वजह सेसोमवार को बीच हवा में टर्बुलेंस का अनुभव किया गया. लेकिन चालक दल ने विमान को सुरक्षित रूप से लैंड कराया. एयरलाइन ने आगे कोईविवरण दिए बिना कहा कि फ्लाइट 6E 6811 लखनऊ में सुरक्षित रूप से उतरी. एयरलाइन ने कहा, ’16 जून को उत्तरी गोवा से लखनऊ जाने वालीइंडिगो की फ्लाइट 6E 6811 में पश्चिमी भारत में सक्रिय मानसून मौसम की स्थिति के कारण कुछ समय के लिए टर्बुलेंस हुआ. ऐसी स्थितियों सेनिपटने के लिए प्रशिक्षित इसके पायलट और केबिन क्रू ने ग्राहकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए स्थापित प्रोटोकॉल का पालन किया.इससे पहलेपिछले महीने दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो की फ्लाइट में तृणमूल कांग्रेस सांसदों के प्रतिनिधिमंडल सहित 227 यात्री सवार थे। भारी बारिश औरओलावृष्टि की वजह से फ्लाइट भारी टर्बुलेंस का शिकार हो गई थी. इसके बाद पायलट ने श्रीनगर में एयर ट्रैफिक कंट्रोल को आपातकाल की सूचनादी. सभी यात्री सुरक्षित रूप से विमान से उतर गए थे लेकिन विमान का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था.