
International Yoga Day: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आंध्रप्रदेश में बंदरगाह शहर विशाखापत्तनम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज योग के महाकुंभमें शामिल होने के लिए कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गए हैं. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री न. चंद्रबाबू नायडू और डिप्टी सीएम पवण कल्याण नेविशाखापत्तनम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत और अभिनंदन किया। प्रधानमंत्री मोदी यहीं से पूरे देश में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के राष्ट्रीयकार्यक्रम का नेतृत्व करेंगे. यहां योग अंतरराष्ट्रीय दिवस के अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के इस मौके पर पूरीदुनिया के लोगों को शुभकामनाएं देता हूं. उन्होंने कहा कि आज पूरा विश्व योग कर रहा है योग का मतलब है जोड़ना और यह देखकर खुशी होती है कियोग ने पूरे विश्व को एक साथ जोड़ा है. गौरतलब है कि पीएम मोदी इस दौरान यहां तीन लाख से अधिक लोगों के साथ योग करेंगे.
वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराने की तैयारी
योग के इस महाकुंभ को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराने की तैयारी की जा रही है. भारत इस अवसर पर दुनियाभर में 191 देशों के 1,300 शहरों मेंयोग कार्यक्रमों का आयोजन करेगा. देश-दुनिया में मनाए जाने वाले 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की विषयवस्तु, एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिएयोग, तय गई है।विशाखापत्तनम में आरके बीच से भोगापुरम तक 26 किलोमीटर के क्षेत्र में एक साथ 3.19 लाख लोगों के योग करने की व्यवस्थाकी गई हैं. इस महा आयोजन के सुचारू संचालन के लिए 1,000 लोगों की क्षमता वाले 326 कम्पार्टमेंट तैयार किए गए हैं. 3.32 लाख टी-शर्ट औरयोग के लिए पांच लाख चटाइयों की व्यवस्था की गई है आंध्र प्रदेश सरकार के मुताबिक, इस आयोजन में राज्य, देश और दुनिया भर के आठ लाखस्थानों से प्रतिभागियों के शामिल होने की उम्मीद है. योग दिवस की गतिविधियों में भागीदारी के लिए दो करोड़ के अनुमान से भी अधिक 2.39 करोड़लोगों ने पंजीकरण कराया है.विशाखापत्तनम में योग महाकुंभ में 25,000 से अधिक आदिवासी छात्र 108 मिनट तक सूर्य नमस्कार करेंगे. इसकाउद्देश्य सबसे बड़े समूह और सबसे अधिक लोगों के एक साथ सूर्य नमस्कार करने का रिकॉर्ड बनाना है.