
ईरान के तीन परमाणु ठिकानों पर हमले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तारीफ हो रही है. अमेरिकी सीनेटरों ने ट्रंप के फैसले को सही औरसाहसिक करार दिया है अमेरिका ने शनिवार रात को ईरान के नताज, फोर्डो और इस्फहान परमाणु ठिकानों पर हमला किया. हमले के बाद साउथकैरोलिना के सीनेटर लिंडसे ग्राहम ने एक्स पर लिखा कि बहुत बढ़िया राष्ट्रपति ट्रंप.टेक्सास के सीनेटर जॉन कॉर्निन ने कहा कि साहसिक और सहीनिर्णय. अलबामा के सीनेटर केटी ब्रिट ने हमले को मजबूत और सर्जिकल करार दिया. इसके अलावा ओक्लाहोमा के सीनेटर मार्कवेन मुलिन ने लिखाकि अमेरिका पहले हमेशा.
वहीं सीनेट सशस्त्र सेवा समिति के अध्यक्ष मिसिसिपी के रोजर विकर ने कहा कि ट्रंप ने ईरानी शासन की ओर से पैदा किए जा रहे खतरे को समाप्तकरने के लिए जानबूझकर और सही निर्णय लिया है.
विकर ने एक्स पर किया पोस्ट
विकर ने एक्स पर लिखा कि अब हमारे सामने अपने नागरिकों और सहयोगियों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए कई विकल्प हैं. सीनेट के नेता जॉन थूनने कहा कि हम यह तय करने के लिए कार्रवाई कर रहे हैं कि परमाणु हथियार ईरान की पहुंच से बाहर रहें. मैं राष्ट्रपति ट्रंप के साथ खड़ा हूं और खतरे मेंपड़े अमेरिकी सैनिकों और कर्मियों के लिए प्रार्थना करता हूं. थून और सदन के अध्यक्ष माइक जॉनसन को शनिवार को हमलों से पहले ही जानकारी देदी गई थी.जॉनसन ने कहा कि सैन्य अभियान हमारे विरोधियों और सहयोगियों को स्पष्ट रूप से याद दिलाएगा कि राष्ट्रपति ट्रंप जो कहते हैं. वही करतेहैं। हाउस इंटेलीजेंस कमेटी के अध्यक्ष रिक क्रॉफोर्ड ने कहा कि मैं व्हाइट हाउस के संपर्क में था और उन अमेरिकी सेवा सदस्यों का आभारी हूं जिन्होंनेइन सटीक और सफल हमलों को अंजाम दिया.
ईरान पर हमलों की प्रशंसा
डेमोक्रेटिक सहयोगियों से अलग हटकर पेंसिल्वेनिया के सीनेटर जॉन फेटरमैन ने भी ईरान पर हमलों की प्रशंसा की. उन्होंने एक्स पर लिखा कि जैसाकि मैं लंबे समय से कहता रहा हूं यह अमेरिकी राष्ट्रपति का सही कदम था. ईरान दुनिया में आतंकवाद का अग्रणी प्रायोजक है और उसके पास परमाणुक्षमता नहीं हो सकती.कुछ सांसदों ने ट्रंप के फैसले का विरोध भी किया. केंटकी के प्रतिनिधि थॉमस मैसी ने ट्रंप के हमलों की घोषणा के बाद एक्सपर पोस्ट किया कि यह सांविधानिक नहीं है. कई डेमोक्रेट्स का मानना है कि कांग्रेस को इस मामले में अपनी बात कहने का अधिकार होना चाहिए. सीनेट में इस सप्ताह वर्जीनिया के सीनेटर टिम केन के प्रस्ताव पर मतदान होना था जिसके अनुसार अमेरिका द्वारा ईरान पर युद्ध की घोषणा करने याकोई विशेष सैन्य कार्रवाई करने से पहले कांग्रेस की मंजूरी की आवश्यकता होगी. कनेक्टिकट प्रतिनिधि जिम हिम्स ने एक्स पर पोस्ट किया किसंविधान के अनुसार हम दोनों ने रक्षा करने की शपथ ली है इस मामले पर मेरा ध्यान बम गिरने से पहले आता है.