
कांग्रेस अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी खुद को ‘विश्वगुरु’ कहलवाना चाहते हैं, लेकिन जब अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 17 बार यह दावा किया कि उन्होंने हिंदुस्तान और पाकिस्तान के बीच युद्धरुकवाया, तब भी प्रधानमंत्री मोदी एक बार भी इसका खंडन नहीं कर पाए। खड़गे ने तंज कसते हुए कहा – नरेंद्र मोदी ट्रंप से डरते हैं, लेकिन ‘अबकीबार ट्रंप सरकार’ जैसे नारे लगाकर उनके प्रचारक बन जाते हैं।
जिसने कुछ किया नहीं, वो बनना चाहता है हीरो – कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मोदी जिस शख्स के सामने मौन साध लेते हैं, वही शख्स दुनिया केसामने खुद को महान बना लेता है। उन्होंने सवाल उठाया कि–जिसके अंदर इतने अवगुण हैं, वो भी हीरो बनने की होड़ में है।
RSS ने कभी नहीं माना संविधान -श्री मल्लिकार्जुन खड़गे ने संविधान के प्रति भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की नीयत पर भीसवाल उठाए। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने न देश की आज़ादी के संघर्ष में भाग लिया और न ही संविधान निर्माण में कोई योगदान दिया, आज वहीलोग संविधान की रक्षा की बात कर रहे हैं। उन्होंने याद दिलाया RSS ने रामलीला मैदान में संविधान की प्रतियां जलाई थीं। उन्होंने नेहरू, गांधी औरबाबा साहेब अंबेडकर का पुतला फूंका था। उनका कहना था कि इस संविधान में मनुस्मृति के तत्व नहीं हैं, इसलिए वे इसे नहीं मानते.
‘संविधान बचाओ आंदोलन’ से घबराई BJP – कांग्रेस अध्यक्ष ने यह भी कहा कि जब राहुल गांधी देशभर में संविधान की रक्षा को लेकर यात्रा निकालरहे हैं और लोगों में जागरूकता बढ़ रही है, तब भाजपा ‘आपातकाल’ की बातें दोहराकर लोगों का ध्यान असल मुद्दों से भटका रही है। उन्होंने आरोपलगाया कि ये सरकार नाकाम हो चुकी है। महंगाई, बेरोजगारी और आर्थिक संकट से जूझ रहे देश में आज सिर्फ कुछ उद्योगपतियों को फायदापहुंचाया जा रहा है।
यह है ‘Undeclared Emergency’ – मल्लिकार्जुन खड़गे ने मोदी सरकार को एक अघोषितआपातकाल(Undeclared Emergency) बतातेहुए कहा कि जिस देश में आम आदमी की आवाज़ को दबाया जाए, संविधान को कमजोर किया जाए और केवल कुछ अमीरों के लिए ही व्यवस्थाचलाई जाए – वो लोकतंत्र नहीं बल्कि छिपी हुई तानाशाही है।
मोदी सरकार अपनी नाकामी छिपा रही है – खड़गे ने कहा कि मोदी सरकार अपनी नाकामी और कमजोरी छुपाने के लिए जनता का ध्यान भटकाने मेंलगी हुई है। उन्होंने कहा जब राहुल गांधी देश को संविधान की ताकत समझा रहे हैं, तब मोदी जी देश को ‘ड्रामा’ दिखा रहे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमल्लिकार्जुन खड़गे ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि देश को संविधान बचाने की लड़ाई की ज़रूरत है और कांग्रेस इस जिम्मेदारी को निभा रही है। वहीं, भाजपा और नरेंद्र मोदी सरकार अपनी असफलता छिपाने के लिए केवल दिखावटी मुद्दों को हवा दे रही है।