
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा है. कांग्रेस ने इस पत्र में वोटर लिस्ट और मतदान वाले दिन कीवीडियो फुटेज साझा करने की मांग की है. यह पत्र विपक्ष के नेता राहुल गांधी की ओर से उठाए गए मुद्दों को लेकर भेजा गया है.कांग्रेस ने अपने पत्र मेंसाफ कहा है कि महाराष्ट्र और हरियाणा की वोटर लिस्ट की डिजिटल और मशीन-रीडेबल कॉपी एक हफ्ते के भीतर उपलब्ध कराई जाए. इसकेअलावा मतदान दिवस की वीडियो रिकॉर्डिंग भी साझा की जाए. कांग्रेस ने इसे अपनी लंबे समय से चली आ रही मांग बताया है और कहा है किचुनाव आयोग के लिए इसे पूरा करना कोई कठिन काम नहीं है. कांग्रेस का कहना है कि यह मांग कोई नई नहीं है बल्कि लंबे समय से पार्टी इस परजोर देती रही है. चिट्ठी में लिखा गया है कि यह चुनाव आयोग के लिए एक आसान प्रक्रिया होनी चाहिए. जिससे न सिर्फ राजनीतिक दलों का विश्वासबढ़ेगा बल्कि जनता में भी चुनावी प्रक्रिया को लेकर भरोसा कायम रहेगा.
आयोग की मांगो पर अमल
कांग्रेस ने यह भी कहा है कि जैसे ही आयोग उनकी इन मांगों पर अमल करता है, पार्टी की शीर्ष नेतृत्व टीम चुनाव आयोग से मिलने को तैयार है. बैठकमें कांग्रेस अपनी तरफ से किए गए विश्लेषण और सबूत आयोग के सामने रखेगी ताकि पूरी प्रक्रिया पर खुली चर्चा हो सके. पार्टी ने संकेत दिए हैं किउसके पास ऐसे आंकड़े और विश्लेषण हैं जो चुनावी प्रक्रिया में अनियमितताओं को उजागर कर सकते हैं. बता दें कि हाल ही में महाराष्ट्र और हरियाणामें हुए चुनावों को लेकर विपक्षी दलों ने चुनाव आयोग की कार्यशैली पर सवाल उठाए थे. खासतौर पर महाराष्ट्र में कांग्रेस ने बार-बार वोटर लिस्ट मेंगड़बड़ी वोटिंग में पारदर्शिता की कमी और प्रशासनिक लापरवाही के आरोप लगाए हैं. अब पार्टी ने आधिकारिक तौर पर इन सवालों को लेकर चुनावआयोग से बातचीत का रास्ता खोला है. महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा है. पार्टी ने वोटरलिस्ट की डिजिटल कॉपी और मतदान वाले दिन की वीडियो फुटेज एक हफ्ते में देने की मांग की है. कांग्रेस ने आयोग से मिलने और विश्लेषण रिपोर्टसाझा करने की भी पेशकश की है.