
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने आपातकाल को लेकर बड़ा हमला बोला है उन्होंने कहा कि संविधान की प्रस्तावना में कोई बदलाव नहीं किया जासकता क्योंकि यह वह बीज है जिस पर यह दस्तावेज विकसित होता है. लेकिन भारत के अलावा किसी अन्य देश के संविधान की प्रस्तावना मेंपरिवर्तन नहीं किया गया.
एक पुस्तक विमोचन समारोह में उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान की प्रस्तावना को 1976 के 42वें संविधान (संशोधन) अधिनियम द्वारा बदल दियागया. इसमें समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष और अखंडता जैसे शब्द जोड़े गए हमें इस पर विचार करना चाहिए. उन्होंने कहा कि बीआर आंबेडकर ने संविधानपर कड़ी मेहनत की थी और उन्होंने इस पर ध्यान केंद्रित किया होगा.
समीक्षा करने का उठाया था मुद्दा
इससे पहले आरएसएस ने संविधान की प्रस्तावना में शामिल समाजवादी और धर्मनिरपेक्ष शब्दों की समीक्षा करने का मुद्दा उठाया था. आरएसएस नेकहा था कि इन शब्दों को आपातकाल के दौरान संविधान में शामिल किया गया था और ये कभी भी आंबेडकर द्वारा तैयार संविधान का हिस्सा नहीं थे. संघ से जुड़ी साप्ताहिक पत्रिका ऑर्गेनाइजर में प्रकाशित लेख में कहा गया कि कांग्रेस की तरफ से आपातकाल के दौरान किए गए 42वें संशोधन सेये शब्द संविधान में जोड़े गए थे जो कि संविधान सभा की मूल भावना या बहसों का हिस्सा नहीं थे यह कदम एक ‘राजनीतिक चाल’ थी न किसंविधान सभा के सोच-समझ कर लिए गए फैसले का परिणाम।राष्ट्रीय स्व्यंसेवक संघ (RSS) के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने संविधान कीप्रस्तावना में किए गए बदलावों को निरस्त करने के साथ-साथ कांग्रेस पार्टी से माफी मांगने की मांग भी की.
संविधान को नहीं किया है स्वीकार
उन्होंने कहा कि संविधान की प्रस्तावना में समाजवाद और पंथनिरपेक्ष शब्द आपातकाल के दौरान ही जोड़े गए थे. कांग्रेस ने होसबाले की टिप्पणी परकड़ी प्रतिक्रिया देते हुए आरोप लगाया कि संघ ने कभी संविधान को स्वीकार ही नहीं किया. यह आंबेडकर की समावेशी और न्यायपूर्ण भारत की सोचको खत्म करने की एक साजिश है. पार्टी ने कहा कि यह संविधान की आत्मा पर एक जानबूझकर किया गया हमला है. आरएसएस ने संविधान कीप्रस्तावना में समाजवादी और धर्मनिरपेक्ष शब्दों की समीक्षा करने का मुद्दा उठाया था. अब उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि संविधान कीप्रस्तावना में कोई बदलाव नहीं किया जा सकता क्योंकि यह वह बीज है जिस पर यह दस्तावेज विकसित होता है.