
Bihar Politics: राष्ट्रीय जनता दल 2025 का बिहार विधानसभा चुनाव पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के नेतृत्व में ही लड़ेगा यह बात शनिवारदोपहर स्पष्ट हो गई. राजद के 29वें स्थापना दिवस पर लालू प्रसाद यादव की फिर से ताजपोशी हो गई. उन्हें पार्टी के 13वें राष्ट्रीय अध्यक्ष कासर्टिफिकेट भी मिला गया. राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक पटना के बापू सभागार में शनिवार को हुई. लालू यादव और राबड़ी देवी के साथपार्टी के बाकी दिग्गजों ने दीप प्रज्ज्वलित कर बैठक की शुरुआत की. इसके बाद लालू यादव और राबड़ी ने कार्यकर्ताओं और पार्टी नेताओं का हाथहिलाकर अभिवादन किया. आज के बैठक की अध्यक्षता पार्टी के राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. रामचंद्र पूर्वे ने की.
जनता दल का किया गठन
पांच जुलाई 1997 को लालू प्रसाद यादव ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर राष्ट्रीय जनता दल का गठन किया है. तब से अब तक लालू ही पार्टीके राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे हैं. कुछ दिन पहले इस बात की चर्चा जरूर थी कि लालू इस बार राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं बनेंगे. उनका स्वास्थ्य पहले जैसा नहीं रहा. वह अक्सर बीमार रहते हैं. इसीलिए प्रदेश अध्यक्ष के तरह की राष्ट्रीय अध्यक्ष भी नया चुना जा सकता है. लेकिन सारे अटकलों पर विराम लगाते हुएलालू प्रसाद ने 23 जून को पटना स्थित पार्टी कार्यालय में अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया था. उनके खिलाफ किसी अन्य नेता नेनामांकन नहीं किया. इसके बाद निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. रामचंद्र पूर्वे ने उन्हें निर्विरोध अध्यक्ष घोषित कर दिया था. पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादवको राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष फिर से चुन लिया गया है. राजद के 29वें स्थापना दिवस समारोह पर उनकी ताजपोशी हुई. पटना राजद कीराष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में इसकी औपचारिक घोषणा हुई. पार्टी के राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. रामचंद्र पूर्वे ने बताया कि अध्यक्ष पद केलिए केवल लालू यादव ने नामांकन दाखिल किया था.
निर्विरोध अध्यक्ष कर दिया घोषित
किसी अन्य उम्मीदवार के सामने न आने पर उन्हें निर्विरोध अध्यक्ष घोषित कर दिया गया. यह भी साफ हो गया कि 2025 का विधानसभा चुनावRJD लालू यादव के नेतृत्व में लड़ेगी. पार्टी सूत्रों के अनुसार, लालू यादव ने कहा कि विपक्षी गठबंधन (INDIA) के साथ सीटों का तालमेल समयरहते किया जाएगा. गठबंधन में समन्वय के लिए बिहार स्तर पर एक कोऑर्डिनेशन कमेटी बनाने की भी योजना है. RJD ने संगठन को ग्राम पंचायतस्तर तक मजबूत करने के लिए जुलाई से सदस्यता अभियान चलाने का फैसला लिया है. खासकर झारखंड और सीमावर्ती जिलों में भी पार्टी की पकड़मजबूत की जाएगी. RJD की स्थापना 5 जुलाई 1997 को लालू प्रसाद यादव ने की थी. उन्होंने जॉर्ज फर्नांडिस, मोहन सिंह, राबड़ी देवी और अन्यसमाजवादी नेताओं के साथ मिलकर पार्टी बनाई थी. तब से लेकर अब तक, पार्टी का नेतृत्व वही करते आ रहे हैं.राजद अब आगामी महीनों मेंविधानसभा चुनाव के लिए मैनिफेस्टो, जमीनी रिपोर्ट और जातीय समीकरणों के आधार पर बूथ लेवल मैनेजमेंट पर फोकस करेगी. पार्टी ने ‘घर-घरतेजस्वी’ अभियान की भी शुरुआत करने का ऐलान किया है.