
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार दिवसीय यात्रा पर ब्राजील पहुंचे. इस दौरान वे 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे और एक राजकीय यात्रा भी करेंगे. ब्राजील के रियो डी जेनेरियो पहुंचने पर भारतीय प्रवासी ने पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया. पीएम के सम्मान में ऑपरेशन सिंदूर की खास प्रस्तुतिदी गई.
ब्राजील में आयोजित ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे पीएम मोदी का पारंपरिक नृत्य, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और देशभक्ति से भरेचित्रों से स्वागत किया गया. लोगों ने हाथों में तिरंगा लिए प्रधानमंत्री का स्वागत किया. इस स्वागत में सबसे खास बात ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की प्रस्तुतिरही. यह भारत की ओर से पाकिस्तान स्थित आतंकियों के खिलाफ चलाए जा रहे एक निर्णायक अभियान पर आधारित प्रस्तुति थी.
भारतीय महिलाओं से की मुलाकात
जिसे नृत्य और चित्रों के माध्यम से दर्शाया गया. प्रवासी भारतीयों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत पेंटिंग और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर आधारित नृत्यके साथ किया. प्रधानमंत्री मोदी ने अपने स्वागत समारोह में प्रस्तुति देने वाली भारतीय महिला नृत्यकियों से मुलाकात की. नर्तकियों में से एक ने कहाप्रधानमंत्री मोदी हमारे लिए बड़े भाई जैसे हैं. हमारे लिए यह बहुत गर्व की बात है कि वे यहां आए। हमारी प्रस्तुति को उन्होंने बहुत धैर्यपूर्वक देखाहमसे बातचीत की और इसकी बहुत सराहना की। हमने अपने बहादुर सैनिकों को श्रद्धांजलि देने और भारत माता का सम्मान करने के लिए ‘ऑपरेशनसिंदूर’ को अपनी थीम के रूप में चुना था. बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी चार दिवसीय यात्रा पर ब्राजील पहुंचे हैं. अपनी यात्रा के दौरान, 6 और 7 जुलाई को वह रियो डी जेनेरियो में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे. उसके बाद एक राजकीय यात्रा करेंगे. यह लगभग छह दशकों में किसी भारतीयप्रधानमंत्री द्वारा देश की पहली द्विपक्षीय यात्रा होगी. राजकीय यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ब्रासीलिया जाएंगे. जहां वे राष्ट्रपति लुइज इनासियोलूला दा सिल्वा के साथ व्यापार, रक्षा, ऊर्जा, अंतरिक्ष, प्रौद्योगिकी, कृषि, स्वास्थ्य और लोगों के बीच संपर्क सहित आपसी हित के क्षेत्रों में दोनों देशोंके बीच रणनीतिक साझेदारी को व्यापक बनाने पर द्विपक्षीय चर्चा करेंगे.
पीएम मोदी ने भारत की मजबूत उपस्थिति की दर्ज
6 और 7 जुलाई को रियो डी जेनेरियो में आयोजित BRICS शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी ने भारत की मजबूत उपस्थिति दर्ज की. उन्होंने जलवायुपरिवर्तन वैश्विक आर्थिक सुधार, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और आतंकवाद के खिलाफ सहयोग जैसे अहम मुद्दों पर भारत की नीति स्पष्ट रूप से रखी।शिखर सम्मेलन के बाद प्रधानमंत्री ब्रासीलिया पहुंचे जहां उन्होंने ब्राज़ील के राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा के साथ व्यापार, रक्षा, अंतरिक्ष, कृषि, ऊर्जा, स्वास्थ्य और प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्रों में सहयोग को गहराने के लिए द्विपक्षीय वार्ता की. इस यात्रा से भारत ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वह केवल क्षेत्रीयशक्ति नहीं बल्कि एक वैश्विक नेतृत्वकर्ता के रूप में उभर रहा है – जो विकासशील देशों की आवाज़ को मंच देता है साझेदारी में विश्वास करता है और”वसुधैव कुटुम्बकम्” की भावना को जीवंत करता है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर भारत की विदेश नीति को वैश्विक मंच पर मजबूत करते नज़रआ रहे हैं. छह दशकों बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की ब्राज़ील यात्रा केवल एक राजनयिक औपचारिकता नहीं बल्कि रणनीतिक संबंधों को पुनःपरिभाषित करने की एक ऐतिहासिक पहल बन गई है.