
लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील सिंह ने आगामी बिहार चुनाव को लेकर कहा है कि लोकसभा चुनावों में जिस प्रकार इंडिया गठबंधन में तीसरीसबसे बड़ा पार्टी ने निर्णायक और सशक्त भूमिका निभाई, उसी प्रकार अब आगामी बिहार विधानसभा चुनावों में भी लोकदल पूरी प्रतिबद्धता के साथINDIA गठबंधन के साथ मिलकर लोकतंत्र की रक्षा करेगा. लोकदल का विश्वास है कि बिहार की जनता सच का साथ देगी और लोकतंत्र को बचानेके इस संघर्ष में निर्णायक भूमिका निभाएगी. सुनील सिंह ने आगे कहा है कि बिहार चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी कास्वागत करते हुए कहा कि यह लोकतंत्र की रक्षा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है उन्होंने कहा कि बिहार में जो भी गड़बड़ियां हुई हैं उनकी निष्पक्षजांच होनी चाहिए,
चुनाव आयोग कर रहा है सरकारी एजेंसी की तरह व्यवहार
सिंह ने आरोप यह भी लगाया है कि यदि चुनाव आयोग खुद को एक “सरकारी एजेंसी” की तरह व्यवहार करेगा और निष्पक्षता के बजाय “राजनीतिकदबाव” में काम करेगा. तो यह न केवल लोकतंत्र के मूल सिद्धांतों का उल्लंघन होगा. बल्कि संविधान की भावना के भी खिलाफ होगा. लोकदलअध्यक्ष ने यह स्पष्ट किया है कि जैसे लोकसभा चुनाव में जनभावनाओं के अनुरूप मजबूत रणनीति बनाई गई, वैसी ही रणनीति अब बिहार चुनाव में भीअपनाई जाएगी। हमारा संकल्प है. लोकदल बिहार बचाएगा, लोकतंत्र बचाएगा. इसके साथ ही उन्होंने बिहार चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली परसुप्रीम कोर्ट की हालिया टिप्पणी का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि यह टिप्पणी लोकतंत्र की रक्षा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. सिंह ने यह भीमांग की कि बिहार में हुई चुनावी गड़बड़ियों की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।उन्होंने आरोप लगाया कि अगर चुनाव आयोग एक “सरकारी एजेंसी” कीतरह व्यवहार करता है और निष्पक्षता छोड़कर राजनीतिक दबाव में काम करता है, तो यह लोकतंत्र के मूल सिद्धांतों और संविधान की भावना दोनों केखिलाफ है. लोकदल अध्यक्ष ने यह भी स्पष्ट किया कि जैसे लोकसभा चुनावों में जनभावनाओं के अनुरूप एक मजबूत रणनीति तैयार की गई थी. वैसेही अब बिहार विधानसभा चुनाव के लिए भी ठोस रणनीति बनाई जा रही है.