
भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी अब ओबीसीसमाज के नाम पर सिर्फ राजनीति कर रही है, जबकि असल में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे ओबीसी नेता का हमेशा अपमान ही किया है। गौरवभाटिया ने कहा कि राहुल गांधी ने जिस सम्मेलन में ओबीसी समाज की बात की, वहां उन्हीं लोगों को ‘आदर्श’ बताया जिनके ऊपर बड़े-बड़े घोटालों केआरोप लगे हैं। उन्होंने कहा, राहुल गांधी के लिए सिद्धारमैया और भूपेश बघेल जैसे नेता आदर्श हैं, जिन पर गंभीर घोटाले के आरोप हैं। सिद्धारमैया परमुड़ा स्कैम का आरोप है और भूपेश बघेल और उनके बेटे पर भी कई घोटालों की जांच चल रही है। यहां तक कि भूपेश बघेल के बेटे की गिरफ्तारीतक हो चुकी है।
ओबीसी समाज को लेकर कांग्रेस की दोहरी नीति
गौरव भाटिया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ओबीसी समाज के नाम पर दिखावा कर रही है, जबकि असल में उसने हमेशा ओबीसी नेताओं का अपमानकिया है। उन्होंने कहा, हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी स्वयं ओबीसी समाज से आते हैं, लेकिन राहुल गांधी और उनकी पार्टी ने बार-बार उनका अपमानकिया। कांग्रेस ये सोचती है कि अगर किसी के ऊपर घोटाले या स्कैम के आरोप नहीं हैं, तो वो नेता आदर्श नहीं हो सकता। यही कांग्रेस की भ्रष्ट सोचहै।
मोदी जी को मिला वैश्विक सम्मान
भाटिया ने यह भी बताया कि एक ग्लोबल सर्वे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को “दुनिया का सबसे भरोसेमंद नेता” बताया गया है। उन्होंने कहा कि मोदी जीने प्रधानमंत्री और गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में देश की जो सेवा की है, उसे पूरी दुनिया मान रही है। 27 देशों ने मोदी जी को और भारत को सम्मानदिया है। आज पूरी दुनिया में नेता बदलते रहते हैं, लेकिन भारत के प्रधानमंत्री मोदी जी हमेशा नंबर 1 रहते हैं।
कर्नाटक की कांग्रेस सरकार पर भी हमला
गौरव भाटिया ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम डी.के. शिवकुमार पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, इन दोनों नेताओं के बीचलड़ाई इस बात की है कि एटीएम को कैसे खाली किया जाए और पैसों का कैसे बंटवारा हो। ये सिर्फ कुर्सी और पैसा देख रहे हैं, जनता की सेवाकरना इनका मकसद नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का असली चेहरा वही है जो कर्नाटक में दिख रहा है – पैसा, सत्ता और भ्रष्टाचार। और ऊपर सेइन्हीं लोगों को राहुल गांधी ‘आदर्श’ बताते हैं।
नकली गांधी परिवार‘ की तिजोरी भरने में लगे हैं नेता
गौरव भाटिया ने कहा कि कांग्रेस के नेता अब सिर्फ एक ही काम में लगे हैं – ‘नकली गांधी परिवार’ की तिजोरी भरना। उन्होंने कहा, इनका एक हीमकसद है ज्यादा से ज्यादा घोटाले करना और ऊपर बैठे लोगों को खुश करना। इनका कल्चर ही भ्रष्टाचार का है। गौरव भाटिया के इन बयानों से साफहै कि भाजपा ने अब कांग्रेस और राहुल गांधी को सीधा घेरने की रणनीति अपनाई है। उन्होंने ओबीसी समाज के अपमान, भ्रष्टाचार और प्रधानमंत्रीमोदी की वैश्विक प्रतिष्ठा जैसे मुद्दों को जोरदार ढंग से उठाया है। साथ ही ये भी साफ किया कि भाजपा का संकल्प है – भ्रष्टाचार मुक्त भारत।