
आम आदमी पार्टी ने भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि अब सरकार दिल्ली के ऐतिहासिक स्वामी हैदर दास मंदिर को तोड़ने कीतैयारी में है। यह मंदिर मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज के सामने स्थित है और दलित समाज के लिए आस्था और सम्मान का केंद्र है। आम आदमीपार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने शनिवार को प्रेस वार्ता कर इस मामले पर भाजपा सरकार को आड़े हाथों लिया।
1930 से पहले बना मंदिर, दलित महापुरुषों की समाधियों का स्थल
सौरभ भारद्वाज ने बताया कि यह मंदिर 1930 में बने इरविन अस्पताल से भी पहले का बना हुआ है। जब अंग्रेजों के समय इरविन अस्पताल (जो अबलोक नायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल कहलाता है) का निर्माण हो रहा था, तब वहां काम करने वाले मजदूर भी इस मंदिर में आकर विश्राम करतेथे। इस मंदिर में स्वामी हैदर दास जी और कई अन्य दलित संतों की समाधियां हैं। यह सिर्फ एक मंदिर नहीं, बल्कि दलित समाज का एक ऐतिहासिकऔर धार्मिक धरोहर है। साथ ही यहां एक धर्मशाला भी है, जहाँ आज भी मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में इलाज कराने आए मरीजों के परिजनठहरते हैं।
भाजपा सरकार ने मंदिर को बताया अवैध, 7 दिन में तोड़ने का नोटिस
सौरभ भारद्वाज ने बताया कि भाजपा सरकार ने इस मंदिर को अचानक गैरकानूनी (अवैध) घोषित कर दिया है और इसके लिए सात दिन के अंदर खुदसे तोड़ने का नोटिस भेजा है। यह फैसला दलित समाज को गहरी चोट पहुंचाने वाला है। सौरभ जी ने कहा कि कुछ दिन पहले ही शालीमार बाग केजैन मंदिर पर बुलडोजर चलाया गया और अब दलित समाज के मंदिर को भी निशाना बनाया जा रहा है। इससे पहले 2019 में तुगलकाबाद मेंरविदास मंदिर भी गिराया गया था।
मंदिर अतिक्रमण नहीं, हमारी विरासत है
सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली की मुख्यमंत्री के बयान पर भी सवाल उठाया, जिनके अनुसार अस्पताल और मेडिकल कॉलेज की ज़मीन से अतिक्रमणहटाया जाएगा। सौरभ जी ने कहा कि मंदिर को अतिक्रमण बताना सरासर गलत है। उन्होंने कहा, यह मंदिर न सिर्फ धार्मिक स्थल है, बल्कि सेवा काकेंद्र भी है। गरीबों के लिए धर्मशाला चलती है। इसे अवैध कहना दलित समाज का अपमान है।
भाजपा सरकार दलितों के मंदिर तोड़ने पर तुली है– विशेष रवि
इस मौके पर मौजूद करोलबाग से विधायक विशेष रवि ने भी कहा कि भाजपा सरकार का रवैया दलितों के प्रति हमेशा नकारात्मक रहा है। उन्होंने कहाकि जैसे रविदास मंदिर गिराया गया था, वैसे ही अब स्वामी हैदर दास मंदिर को भी तोड़ा जा रहा है। “जब तुगलकाबाद में मंदिर गिरा, तब प्रधानमंत्री नेदोबारा मंदिर बनवाने का वादा किया था, लेकिन अब तक मंदिर नहीं बना। अब फिर से भाजपा सरकार दलित समाज के एक और मंदिर पर बुलडोजरचलाने की तैयारी में है
दलित समाज अब जाग चुका है – सौरभ भारद्वाज
आम आदमी पार्टी ने साफ कहा कि दलित समाज अब जागरूक और एकजुट है। किसी भी हालत में यह मंदिर नहीं टूटने देंगे। सौरभ भारद्वाज ने कहाकि यह केवल एक धार्मिक स्थल नहीं, बल्कि इतिहास, आस्था और सेवा का प्रतीक है।उन्होंने भाजपा को चेतावनी दी कि अगर मंदिर को तोड़ने कीकोशिश की गई, तो पूरा दलित समाज सड़कों पर उतर आएगा और इस अन्याय का पुरजोर विरोध करेगा।
भाजपा सरकार द्वारा भेजे गए इस तोड़फोड़ के नोटिस को लेकर आम आदमी पार्टी ने बड़ा मुद्दा उठाया है। यह सिर्फ एक मंदिर का मामला नहीं है, बल्कि दलित समाज के सम्मान और अस्तित्व का सवाल है। आम आदमी पार्टी और दलित समाज मिलकर इस ऐतिहासिक मंदिर को बचाने के लिएपूरी ताकत से खड़े हैं।