
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव के नेतृत्व में झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोगों के अधिकारों को लेकर कांग्रेस पार्टी ने बड़ाअभियान छेड़ दिया है। संगठन सृजन अभियान के तहत सभी 258 ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों ने दिल्ली के विभिन्न जेजे क्लस्टरों में मासिक बैठकेंआयोजित कीं। इन बैठकों में बड़ी संख्या में झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोगों ने भाग लिया और अपना दुख-दर्द कांग्रेस नेताओं के साथ साझा किया।बैठकों के दौरान लोगों ने साफ कहा कि उनके साथ धोखा हुआ है। उन्होंने भरोसा जताया कि कांग्रेस ही एकमात्र पार्टी है जिसने हर मुश्किल घड़ी मेंउनके साथ खड़े रहकर लड़ाई लड़ी है।
कांग्रेस कल से करेगी आंदोलन की शुरुआत
देवेन्द्र यादव ने घोषणा की कि राहुल गांधी द्वारा झुग्गीवासियों को दिए गए भरोसे को साकार करने के लिए 4 अगस्त से दिल्ली कांग्रेस सड़कों परउतरेगी और विधानसभा का घेराव करेगी। यह प्रदर्शन झुग्गीवासियों को उजाड़ने, दिल्ली की बिगड़ती कानून व्यवस्था, महिलाओं के साथवादाखिलाफी, जलभराव, और बढ़ते नशाखोरी जैसे मुद्दों को लेकर होगा। उन्होंने सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं और झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले नागरिकोंसे अपील की कि 4 अगस्त को सुबह 11 बजे चंदगीराम अखाड़ा, ट्रॉमा सेंटर पर एकत्र हों और विधानसभा की ओर मार्च करें।
झुग्गी–झोपड़ी को उजाड़ने की दोहरी नीति पर सवाल
देवेन्द्र यादव ने भाजपा और दिल्ली सरकार की नीतियों पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि एक तरफ दिल्ली की मुख्यमंत्री दावा करती हैं कि एकभी झुग्गी नहीं उजड़ेगी, वहीं दूसरी ओर वह रेलवे लाइन के पास की झुग्गियों को बचा न पाने की बात कहती हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्लीसरकार की नीति पूरी तरह भ्रमित करने वाली और झुग्गीवालों के खिलाफ है। उन्होंने याद दिलाया कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में जब भी झुग्गियोंको हटाने की नौबत आई, तो पहले उनके लिए वैकल्पिक आवास की व्यवस्था की गई। राजीव रत्न आवास योजना के तहत बनाए गए हजारों फ्लैटआज भी बिना आवंटन के खड़े हैं। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने सिर्फ राजनीतिक लाभ के लिए इन फ्लैट्स को गरीबों को नहीं दिया औरयोजना का नाम बदलने में ही 11 साल बर्बाद कर दिए।
व्यापक भागीदारी, संगठन की एकजुटता
इन मासिक बैठकों में ब्लॉक अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष, लोकसभा और जिला पर्यवेक्षक, निगम पार्षद, पूर्व विधायक, महिला एवं युवा कांग्रेस के नेता, विभागों के चेयरमैन, मंडल और सेक्टर अध्यक्ष समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए। इससे यह साफ हुआ कि कांग्रेस पार्टी पूरी तैयारी केसाथ झुग्गीवासियों के हक के लिए एकजुट होकर मैदान में उतरने को तैयार है।
सेवा कार्यों में भी सक्रिय रहे कांग्रेस अध्यक्ष
इसी क्रम में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने आज नेत्र, चिकित्सा और रक्तदान शिविरों में हिस्सा लेकर समाज सेवा की मिसाल पेश की। बादलीविधानसभा में उन्होंने नेत्र एवं चिकित्सा जांच शिविर का दौरा किया। रोहिणी में लक्ष्मी तारू फाउंडेशन द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में शामिलहोकर रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि निस्वार्थ सेवा ही सच्चा धर्म है और ऐसे आयोजन उन लोगों के लिए जीवनदायी हैं जोअस्पतालों तक नहीं पहुंच सकते।
कांग्रेस पार्टी दिल्ली के झुग्गीवासियों के मुद्दों को लेकर गंभीर दिखाई दे रही है। आने वाले दिनों में कांग्रेस द्वारा शुरू किए गए इस जन आंदोलन सेदिल्ली की राजनीति में हलचल बढ़ सकती है। देवेन्द्र यादव के नेतृत्व में कांग्रेस न केवल सड़कों पर उतर रही है बल्कि सेवा कार्यों के जरिए जनता केबीच मजबूत संदेश भी दे रही है कि वह उनके साथ खड़ी है।